scorecardresearch
 

'जवान' में पहली बार साथ नजर आएंगे शाहरुख-संजय दत्त? सामने आईं डिटेल्स

रिपोर्ट की मानें तो संजय दत्त फिल्म 'जवान' का हिस्सा हैं. शाहरुख खान की इस फिल्म में वो कैमियो करते नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि इस छोटे लेकिन अहम रोल के लिए संजय को कास्ट करना डायरेक्टर एटली के लिए काफी मुश्किल रहा है. वो किसी ए-लिस्ट एक्टर को किंग खान के साथ लेना चाहते थे.

Advertisement
X
शाहरुख खान, संजय दत्त
शाहरुख खान, संजय दत्त

शाहरुख खान ने अपनी फिल्म 'पठान' के साथ बॉक्स ऑफिस पर राज किया है. साल 2023 को धमाकेदार शुरुआत के बाद शाहरुख खान एक बार फिर से बड़े पर्दे पर छाने की तैयारी कर रहे हैं. साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली की फिल्म 'जवान' में किंग खान अलग अवतार में नजर आएंगे. अब इसे लेकर एक नई अपडेट सामने आ रही है. खबरों की मानें तो संजय दत्त इस फिल्म का हिस्सा हैं.

Advertisement

संजय दत्त करेंगे काम?

अगर पीपिंग मून की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो संजय दत्त फिल्म 'जवान' का हिस्सा बन चुके हैं. शाहरुख खान की इस फिल्म में वो कैमियो रोल में नजर आएंगे. एक न्यूज वेबसाइट ने अपने सूत्र के हवाले से बताया, 'इस छोटे लेकिन अहम रोल के लिए कास्टिंग करना डायरेक्टर एटली के लिए काफी मुश्किल रहा है. वो चाहते थे कि किसी ऐसे ए-लिस्ट स्टार को फिल्म में लें, जो पहले शाहरुख खान के साथ कभी नजर नहीं आए हैं.'

आगे बताया गया, 'एक्टर अल्लू अर्जुन को ये रोल ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने शिड्यूलिंग में दिक्कत और अपनी फिल्म पुष्पा 2 के चलते इसे ठुकरा दिया. अल्लू के मना करने के बाद मेकर्स संजू बाबा के पास गए और उन्होंने शाहरुख के साथ काम करने के लिए हां कह दी.'

Advertisement

कश्मीर में हैं संजय

संजय दत्त इन दिनों साउथ स्टार थलपति विजय की फिल्म 'लियो' की शूटिंग में व्यस्त है. फिल्म का शूट कश्मीर में चल रहा है. इस फिल्म के मेजर शूट को खत्म करने के बाद ही संजय दत्त मुंबई में 'जवान' की शूटिंग शुरू करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान और संजय दत्त का सीन हाई स्केल पर शूट होने वाला है. इसमें डायरेक्टर एटली का खास लार्ज स्केल टच होगा.

फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल शुरू हुई थी. फिल्म को मुंबई, पुणे, चेन्नई और हैदराबाद में शूट किया जा चुका है. 'जवान' में शाहरुख और संजय के अलावा साउथ सुपरस्टार नयनतारा, दीपिका पादुकोण और विजय सेतुपति भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म एक एक्शन फिल्म है. 

 

Advertisement
Advertisement