
संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त अपने स्ट्रॉन्ग ओपिनियन के लिए जानी जाती हैं. मेंटल हेल्थ का मुद्दा हो या रिलेशनशिप्स का, त्रिशाला खुलकर अपनी बात रखती हैं. वे लोगों के पेचीदा सवालों को हल करने और उनकी लाइफ को आसान बनाने का भी काम करती हैं. त्रिशाला ने बुधवार को इंस्टा पर Ask me सेशन में फैंस के सवालों के जवाब दिए.
त्रिशाला ने क्या लिखा?
एक यूजर (जो कि उनका क्लाइंट है) अपनी समस्याओं का जवाब मांगने त्रिशाला के पास आया. त्रिशाला से चिटचैट करते उसने हुए लिखा- सॉरी लेकिन अगर आपकी शादी में सेक्स नहीं हो रहा तो सामने वाला साफ है कि चीटिंग कर रहा है. बस कह दो. इसके जवाब में त्रिशाला ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. वे लिखती हैं- मैं आपको कभी नहीं बताऊंगी कि क्या करना है ना ही अपने विचार थोपूंगी. आपको कैसे पता एक पति या पत्नी के बीच मेडिकल इश्यू नहीं चल रहा है? आपको कैसे पता अगर पति पत्नी में से कोई एक खास सेक्सुअल एक्ट को लेकर हिचकिचाता है और वे इसकी वजह से सेक्स करना अवॉइड कर रहे हैं.
रिलीज से पहले Shah Rukh Khan की Jawan ने कमाए करोड़ों, भारी भरकम अमांउट में बिके OTT राइट्स!
''क्या आपको पता है उनकी शादी की सभी जानकारी का अभी भी समझदारी वाला जवाब देना बाकी है? मेरा काम है निष्पक्ष होकर सुनना है और ऐसा कुछ जो आप महसूस नहीं कर पा रहे हो वो आपकी नजर में लाना. फिर अपने विचार देना. एक थेरेपिस्ट आपकी आसान तरीकों से मदद करता है. मेरा काम आपको नीचा महसूस कराना नहीं. ''
त्रिशाला ने अपनी पोस्ट में अपने क्लाइंट (यूजर) को मदद का भरोसा दिलाया. ये भी कहा कि वो उन्हें बुरा फील नहीं कराएंगी. वे उनके विचारों को खोजने में मदद करेंगी इसके बाद का फैसला उन्हें खुद लेना है.
त्रिशाला को नहीं फिल्मों में दिलचस्पी
अब त्रिशाला की इन बातों से उनके क्लाइंट का मन कितना शांत हुआ होगा, ये तो नहीं पता. मगर हम इतना जरूर कह सकते हैं कि त्रिशाला अच्छी स्पीकर हैं. वे सोशल मीडिया पर फैंस से यूं ही जुड़ी रहती हैं और उनकी समस्याओं को सुलझाती हैं. त्रिशाला न्यूयॉर्क में रहती हैं. इन दिनों वे अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से खबरों में हैं. त्रिशाला की ग्लैमरस और मेकओवर की तस्वीरें वायरल रहती हैं. वे खुद को psychotherapist कहती हैं. स्टारकिड होने के बावजूद त्रिशाला को शोबिज में दिलचस्पी नहीं है.