scorecardresearch
 

62 की उम्र में हेवी वेट लिफ्टिंग करते नजर आए Sanjay Dutt, फ्लॉन्ट किए Biceps

आजकल संजय दत्त जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं. हेवी वेट लिफ्टिंग कर रहे हैं, जिससे अपनी बड़ी विशाल बाइसेप्स को बनाए रखें. संजय दत्त 62 साल के हैं, लेकिन उनकी फिटनेस को देखकर लगता है कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर है.

Advertisement
X
संजय दत्त
संजय दत्त
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संजय दत्त फिटनेस को लेकर रहते हैं जागरूक
  • 62 की उम्र में कर रहे जिम
  • बना रखी है 'भयंकर' बॉडी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त को उनके चाहने वाले 'संजू बाबा' के नाम से पुकारते हैं. हालांकि, इनका फिल्मी और पर्सनल लाइफ सफर आसान नहीं रहा. जिंदगी में एक्टर ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन जीवन को जीने का तरीका इनका हमेशा फ्रेश और जिंदादिल नजर आया है. संजय दत्त ने अपनी काइंडनेस और 'भाई' अवतार से लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीता है. इसके अलावा संजय दत्त फिटनेस को लेकर भी काफी जागरूक रहते हैं. कई फिल्में अभी एक्टर की पाइपलाइन में हैं. इसके लिए संजय दत्त खूब मेहनत कर रहे हैं. जहां से वह ताल्लुक रखते हैं, वहां दोबारा जाने से पहले उन्हें अपनी फिटनेस पर ध्यान देना होगा. 

Advertisement

संजय दत्त ने शेयर की फोटो
आजकल संजय दत्त जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं. हेवी वेट लिफ्टिंग कर रहे हैं, जिससे अपनी बड़ी विशाल बाइसेप्स को बनाए रखें. संजय दत्त 62 साल के हैं, लेकिन उनकी फिटनेस को देखकर लगता है कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर समान है. हाल ही में संजय दत्त ने खुद की एक फोटो शेयर की, जिसमें वह अपने चाहने वालों को फिटनेस इंस्पीरेशन देते नजर आए. हेवी वेट लिफ्टिंग तो संजय दत्त कर ही रहे हैं, साथ ही अपनी बाइसेप्स भी फ्लॉन्ट कर रहे हैं, जिसपर बड़ा सा टैटू भी बना है. 

संजय दत्त ने शेयर की फोटो

पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ से मिले Sanjay Dutt, मुलाकात पर उठे सवाल

फोटो शेयर करते हुए संजय दत्त ने कैप्शन में लिखा, "डेथ की गहराई में मैं केवल भगवान से डरता हूं. खुश हूं, उसी जगह लौटकर जहां का मैं हूं. मेरा जिम, मेरा घर. कभी हार नहीं मानना." संजय दत्त का रियल लाइफ लव मान्यता दत्त हैं. कुछ साल डेट करने के बाद संजय दत्त ने साल 2008 में मान्यता से शादी रचाई. इनके दो ट्विन्स हैं- इकरा और शाहरान. 11 फरवरी को दोनों ने अपनी शादी की 14वीं सालगिराह मनाई. संजय ने यह सुनिश्चित किया कि उनकी पत्नी मान्यता दत्त इस दिन स्पेशल फील करें. संजय दत्त ने मान्यता को फुट मसाज दी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. 

Advertisement

होली के दिन Torbaaz फेम डायरेक्टर के घर पसरा मातम, 5वें फ्लोर से गिरकर 17 साल के बेटे की मौत

संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही 'केजीएफ चैप्टर 2' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से संजय दत्त का पोस्टर भी रिलीज हो चुका है. साउथ सुपरस्टार यश इसमें लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा संजय दत्त के पास 'पृथ्वीराज', 'शमशेरा' और 'घुड़चढ़ी' जैसी फिल्में हैं. आजकल संजय दत्त 'घुड़चढ़ी' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. रवीना टंडन भी फिल्म में नजर आने वाली हैं. 

 

Advertisement
Advertisement