scorecardresearch
 

कैंसर से संघर्ष कर रहे संजय दत्त इस महीने शुरू कर देंगे KGF की शूटिंग

संजय दत्त ने अपने हालिया वीडियो में पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा है कि वे कैंसर को हराकर ही दम लेंगे. संजय ने ये भी कहा कि वे जल्द केजीएफ चैप्टर 2 की शूटिंग शुरु कर देंगे.

Advertisement
X
संजय दत्त
संजय दत्त

संजय दत्त के कैंसर डिटेक्ट होने के बाद से ही उनके फैंस के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री भी काफी चिंतित दिखी थी. हालांकि दत्त ने अपने हालिया वीडियो में पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा है कि वे इस बीमारी को हराकर ही दम लेंगे. इस वीडियो को हेयरस्टायलिस्ट आलिम हकीम ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है और इस वीडियो में संजय दत्त ने अपनी फिल्मों को लेकर भी बात की. 

संजय ने इस वीडियो में केजीएफ चैप्टर 2 और शमशेरा जैसी फिल्मों को लेकर बात की. संजय ने कहा कि- मैं अपनी दाढ़ी केजीएफ के लिए बढ़ा रहा हूं. शेव कर डाला था लेकिन केजीएफ में वो लुक चाहिए. हम नवंबर में शुरु कर रहे हैं. तो मैं खुश हूं कि मैं सेट्स पर दोबारा वापसी कर रहा हूं. कल शमशेरा की डबिंग है तो वहां पर भी मजा आएगा. तो वापसी कर के अच्छा लग रहा है. बता दें कि संजय केजीएफ चैप्टर 2 में फिल्म में मेन विलेन अधीरा का रोल कर रहे हैं. इस फिल्म से उनके लुक्स काफी वायरल हुए हैं. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त की हाल ही में फिल्म सड़क 2 रिलीज हुई थी. इस फिल्म में वे आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और पूजा भट्ट जैसे सितारों के साथ नजर आए थे. हालांकि सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने इस फिल्म को लेकर जमकर गुस्सा निकाला था और इस फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर 12 मिलियन से अधिक डिस्लाइक्स मिले थे जो कि एक रिकॉर्ड है.

कई फिल्मों का हिस्सा हैं संजय दत्त

संजय दत्त के पास इसके अलावा कई फिल्में हैं. वे केजीएफ चैप्टर 2 में यश और रवीना टंडन के साथ काम कर रहे हैं, फिल्म शमशेरा में रणबीर कपूर और वाणी कपूर के साथ काम कर रहे हैं, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में अजय देवगन के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा पृथ्वीराज में उनके साथ मानुषी छिल्लर और आशुतोष राणा जैसे सितारे नजर आएंगे. इसके अलावा टोरबाज में संजय, नरगिस फाखरी और राहुल देव के साथ काम कर रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement