scorecardresearch
 

Sanjay Dutt के बच्चों को नहीं पसंद उनकी फिल्में! इस साउथ सुपरस्टार के हैं फैन

KGF: Chapter 2 में संजय दत्त अधीरा के निगेटिव रोल में हैं. उनके रोल की हर तरफ प्रशंसा हो रही है. लेकिन हाल ही में एक्टर ने बताया कि उनके बच्चे उन्हें नहीं बल्कि फिल्म में उनके को-स्टार यश को पसंद करते हैं. एक्टर ने अपने करियर से जुड़ी और भी बातें शेयर की.

Advertisement
X
फैमिली संग संजय दत्त
फैमिली संग संजय दत्त
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संजय दत्त के बताया बच्चों को कौन एक्टर है पसंद
  • फिल्म केजीएफ में अधीरा के रोल में दिखे संजय दत्त

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) फिल्म इंडस्ट्री में अपने अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कभी रोमांटिक रोल्स से वे लोगों का दिल जीतते हैं तो कभी एक्शन से. कॉमेडी से भी लोगों को हंसाने में वे सफल रहे हैं. लेकिन इतिहास गवाह है कि जब-जब संजय दत्त निगेटिव रोल्स में आते हैं तहलका मचा देते हैं. चाहें खलनायक हो, वास्तव या फिर अग्निपथ. हाल ही में रिलीज हुई KGF: Chapter 2 में वे अधीरा के निगेटिव रोल में हैं. उनके रोल की हर तरफ प्रशंसा हो रही है. लेकिन हाल ही में एक्टर ने बताया कि उनके बच्चे उन्हें नहीं बल्कि फिल्म में उनके को-स्टार यश को पसंद करते हैं. एक्टर ने अपने करियर से जुड़ी और भी बातें शेयर कीं.

Advertisement

संजय दत्त के बच्चों को पसंद हैं ये एक्टर्स

इंडिया टुडे को इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त ने अपने बच्चों के बारे में बातें कीं. एक्टर ने बताया कि उनके बच्चे अब इतने बड़े हो गए हैं कि वे समझने लगे हैं कि एक्टर क्या होता है, एक्टिंग क्या होती है. उन्हें अब ये पता है कि उनके पापा भी एक एक्टर हैं. लेकिन उनकी अपनी अलग पसंद है.

संजय बोले- ''जब मैं उनसे पूछता हूं कि आपका फेवरेट एक्टर कौन है तो वो कहते हैं कि उन्हें टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) पसंद है. उन्हें केजीएफ फिल्म के रॉकी यानी कि यश (YASH) भी पसंद हैं. साथ ही उन्हें वरुण धवन (Varun Dhawan) अच्छे लगते हैं. मुझे बहुत खुशी होती है. मैं प्राउड फील करता हूं. जब हमलोग बड़े हो रहे थे तो हमलोगों के पसंदीदा हमेशा अमित जी होते थे दत्त (सुनील दत्त) साहेब नहीं.''

Advertisement

KGF 2 Box Office Collection Day 1: 'रॉकी भाई' का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, पहले दिन कमाए 54 cr, वॉर-ठग्स ऑफ हिंदुस्तान को पछाड़ा

लेकिन ऐसा नहीं है कि संजय दत्त के बेटों को उनकी एक्टिंग पसंद नहीं आती है. एक्टर ने बताया कि उनके बेटे उनकी तारीफ भी करते रहते हैं. एक्टर ने कहा- ''उन्हें पता है कि मैं एक्टर हूं, उन्हें आज या कल पता चल ही जाना था. लेकिन, उन्होंने केजीएफ में मेरे रोल को भी पसंद किया है. उन्होंने कहा कि डैड आप बहुत शानदार काम कर रहे हो. अभी वे छोटे हैं. लेकिन उन्हें फिल्म में मेरे किरदार अधीरा का लुक पसंद आया.''

पुष्पा, RRR की बंपर कमाई को धूल चटाएगी KGF 2? यश की फिल्म ने बनाए ये रिकॉर्ड

रवीना टंडन भी अहम रोल में

KGF: Chapter 2 की बात करें तो पहले पार्ट की तरह ही फिल्म के दूसरे पार्ट को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने पहले दिन ही जबरदस्त कमाई कर ली है. इसने हिंदी भाषा में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फिल्म ने पहले दिन 54 करोड़ कमाए हैं. इससे पहले ऋतिक-टाइगर की वॉर और आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने सबसे ज्यादा कमाई की थी. फिल्म दुनियाभर में पसंद की जा रही है. इसमें यश और संजय दत्त के अलावा रवीना टंडन और प्रकाश राज भी अहम रोल में हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement