scorecardresearch
 

सात समंंदर पार दिवाली का जश्न मनाएंगे संजय दत्त, कर रखी है खास तैयारी

एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक संजय दत्त इस साल दुबई में दिवाली मनाने जा रहे हैं. उनका पूरा परिवार भी इस सयम दुबई में ही है, ऐसे में अब संजय भी उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने जा रहे हैं.

Advertisement
X
संजय दत्त
संजय दत्त

एक्टर संजय दत्त ने जब से कैंसर पर जीत दर्ज की है, उनका सुर्खियों में बने रहने का सिलसिला जारी है. एक्टर इस समय अपनी फिल्मों की वजह से तो खबरों में बने ही हुए हैं, लेकिन अब एक्टर दिवाली पर भी कुछ ऐसा करने जा रहा हैं कि उनका लाइमलाइट में आना तय है. बताया जा रहा है कि कोरोना काल में संजय दत्त हिंदुस्तान से दूर सात समुंदर पाल दिवाली का जश्न मनाने जा रहे हैं.

Advertisement

संजय दत्त का दिवाली प्लान

एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक संजय दत्त इस साल दुबई में दिवाली मनाने जा रहे हैं. उनका पूरा परिवार भी इस सयम दुबई में ही है, ऐसे में अब संजय भी उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने जा रहे हैं. वैसे अगर कोरोना का प्रकोप नहीं होता तो एक्टर एक धमाकेदार दिवाली पार्टी देते,लेकिन सरकारी गाइडलाइन की वजह से इस साल वे सिर्फ परिवार संग ही ये त्योहार मनाते दिखेंगे. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Gearing up for #Adheera!⚔️ #KGFChapter2

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

मालूम हो कि जब से देश मे लॉकडाउन लगा है, संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त और उनके बच्चे दुबई में ही रह रहे हैं. ऐसे में अब जब दिवाली का त्योहार नजदीक है तो संजय खुद वहां जा परिवार संग एन्जॉय करने का मन बना रहे हैं. वैसे कहां ये भी जा रहा है संजय दत्त के लिए अगला साल काफी बिजी होने वाला है. वे कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं. ऐसे में उस समय वे अपने परिवार संग ज्यादा टाइम स्पेंड नहीं कर पाएंगे. उसी बात को ध्यान में रखते हुए एक्टर अपनी दिवाली दुबई में मनाएंगे. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

वर्क फ्रंट पर संजय दत्त पृथ्वीराज, KGF2 और भुज में नजर आने वाले हैं. तीनों ही फिल्मों में संजय को जबरदस्त एक्शन करते देखा जाएगा. ऐसे में उनका फिट रहना बहुत जरूरी है. वैसे इस समय संजय दत्त का सारा ध्यान भी उनकी फिटनेस की तरफ ही है. खबरों के मुताबिक संजय अब पहले से काफी ज्यादा फिट हो गए हैं, ऐसे में वे एक्शन सीन्स के लिए तैयार दिख रहे हैं.


 

Advertisement
Advertisement