संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने शुक्रवार (20 नवंबर) को इंस्टाग्राम पर चिल्ड्रेन्स डे के अवसर पर एक प्यारी सी पोस्ट साझा की. उन्होंने अपने बच्चों के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह मुस्कुराते हुए देखा जा सकते है. मान्यता के दोनों ओर खड़े शाहरान और इकरा काफी खुश नजर आ रहे है.
मान्यता दत्त ने बच्चों के साथ साझा की तस्वीर
फोटो में, मान्यता ने एक फ्लोरल प्रिंट, गुलाबी और सफेद रंग के कपडे पहने है. जिसमे वे बेहद सुंदर दिख रही है. उन्होंने सफेद झुमके और सफेद हील्स भी पहनी है, साथ में उन्होंने गुलाबी रंग का एक बैग भी ले रखा है. इकरा और शाहरान तस्वीर में मान्यता को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. जहां इकरा ने बेबी पिंक ड्रेस पहनी हुई है, वहीं शाहरान सफेद टी-शर्ट और ट्राउजर पहने नजर आ रहे हैं. फोटो को साझा करते हुए, मान्यता ने लिखा, "आज एक नया दिन है... यह आपका दिन है ....आपके लिए बना है ये दिन!! देखें तस्वीर
संजय दत्त और मान्यता दत्त
संजय दत्त ने मान्यता दत्त से गोवा में रचाई थी. अक्टूबर 2010 में, इस जोड़े ने अपने जुड़वां, शाहरान और इकरा का स्वागत किया. मान्यता अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पारिवारिक तस्वीरें साझा करती हैं. मान्यता और संजय दत्त के फैन फोलोविंग भी काफी अच्छी है. उनके फैंस उनको साथ देखना काफी पसंद करते है. उनके फैंस उनकी तस्वीरों पर कमेंटस और लाइक्स द्वारा बेहद प्यार देते है.
अभी फिलहाल में, मान्यता दत्त, संजय दत्त और उनके बच्चे दुबई में हैं. उन्होंने मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल के साथ दुबई में दिवाली का त्योहार मनाया.