संजय खान और शत्रुघ्न सिन्हा, 70 और 80 के दशक के टॉप एक्टर्स में से एक हुआ करते थे. बॉलीवुड में दोनों का अलग रुतबा था और दोनों ही अपने हिसाब से जिंदगी जीने के लिए फेमस थे. हर बड़ी पार्टी में शत्रुघ्न और संजय शिरकत करते. ऐसे में एक पार्टी के दौरान दोनों के बीच तगड़ी झड़प हो गई थी, जिसके बाद शत्रुघ्न ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर संजय के घर के बाहर गोलियां तक चला दी थीं. आखिर क्या हुआ था दोनों के बीच? इस बात का खुलासा सीनियर एक्टर रंजीत ने अपने नए इंटरव्यू में किया है.
रंजीत ने सुनाया किस्सा
विक्की ललवानी संग बातचीत में रंजीत ने कहा, 'किसी सोशलाइट जगह पर एक पार्टी थी, जिसमें मुझे जाना था. संजय खान, जीनत अमान, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे लोग वहां मौजूद थे. ये वो दौर था जब संजय का काम अच्छा नहीं चल रहा था. जीनत के साथ उनका अफेयर शुरू हुआ था. वो उनके साथ उनकी एक फिल्म में काम कर रही थीं और उनके लिए उनके फाइनेंस का भी ख्याल रख रही थीं.'
शत्रुघ्न-संजय के बीच हुई लड़ाई
रंजीत ने बताया कि वो खुद इस पार्टी में नहीं गए थे. लेकिन उन्होंने अपने दोस्त से इस बारे में पूरी कहानी सुनी, जो वाकये के दौरान पार्टी में मौजूद था. एक्टर ने बताया, 'मेरे दोस्त ने मुझे बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा ने संजय खान के गाल खींचे थे, जो उन्हें पसंद नहीं आया और इसके लिए संजय ने शत्रुघ्न को थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद दोनों में लड़ाई हो गई. रीना रॉय, जो उन दिनों शत्रुघ्न के साथ रिश्ते में थीं, उस पार्टी में मौजूद थीं. वो बहुत गुस्सा हो गईं. संजय ने उनसे भी लड़ाई की. चीजें और आगे बढ़ गईं और फिर संजय ने कहा कि अगर तुम इससे डील करना चाहते हो तो बाहर मिलते हैं, पार्टी खराब नहीं करते.'
पूरा गैंग पार्टी को छोड़कर रंजीत के घर पहुंच गया. रंजीत का घर सभी लोगों के लिए खुला रहता था. उन्होंने बताया, 'उन दिनों बातचीत के लिए फोन नहीं होते थे. मैं तब अपनी गर्लफ्रेंड के साथ था और मैं नहीं चाहता था कि वो लोग उसको देखें. मैंने खुद को घर में बंद कर लिया. अचानक मैंने गोलियों की आवाज सुनी. उन्होंने हवा में गोलियां चलाईं और फिर संजय खान के घर गए और वहां भी गोलियां चलाईं. ये सब शत्रुघ्न के दोस्त थे. मैं उनके जाने का इंतजार कर रहा था ताकि मैं अपनी गर्लफ्रेंड को ड्रॉप कर सकूं.'
रंजीत ने आगे बताया, 'जैसे ही वो गए मैं अपनी गर्लफ्रेंड को ड्रॉप करने निकला. जब मैं वापस आया तो मैंने संजय खान को अपने घर पर बैठे पाया. मैंने उनसे पूछा- तुम यहां क्या कर रहे हो? उन्होंने फिर मुझे पूरी कहानी सुनाई और वो बहुत गुस्सा थे. उन्होंने कहा कि ये बेवकूफ 21वीं सदी में गोलियां चला रहे हैं. इन्होंने मेरे घर पर भी गोलियां चलाईं. वो पुलिस में शिकायत करना चाहते थे. लेकिन मैंने उन्हें कहा कि आपस में बात करके मामला सुलझा लिया जाना चाहिए, नहीं तो मैं केस कर दूंगा.'
रंजीत के घर प्लान हुआ मर्डर?
इस सारी बातचीत के बाद संजय खान ने प्रकाश मेहरा और शत्रुघ्न सिन्हा को अपने घर आने के लिए कहा था. शत्रुघ्न और प्रकाश उन दिनों साथ मिलकर एक फिल्म बना रहे थे और अक्सर साथ रहते थे. बाद में दोनों रंजीत के घर आए तो सिचुएशन ही पलट गई. रंजीत ने इस बारे में बताया, 'प्रकाश और शत्रुघ्न मेरे घर पर इंतजार कर रहे थे. संजय तब नहीं आए थे. फिर मैंने एक कार आती देखी. उसमें जीनत और एक वकील था. फिर मैंने अपने चारों तरफ सायरन सुने. मुझे समझ आया कि पुलिस ने मेरे घर को चारों तरफ से घेरा हुआ है. संजय ने पुलिस से कहा था कि उन्हें जान से मारने के लिए सभी मेरे घर पर इकट्ठा हुए हैं. फिर मैंने पुलिस से बात की. संजय को मेरे घर आने के लिए मनाया. संजय ने शत्रुघ्न को लेकर गुस्सा जताया और कहा कि उन्होंने शत्रुघ्न के करियर के लिए बहुत कुछ किया है.'
रंजीत बताते हैं कि शत्रुघ्न, प्रकाश मेहरा और संजय को अपने घर पर छोड़कर वो अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए निकल गए थे. शाम को उन्हें पता चल कि पुलिस शत्रुघ्न और प्रकाश को सांता क्रूज पुलिस स्टेशन ले गई थी. दिलीप कुमार को बीच-बचाव करना पड़ा अगले दिन अखबारों में हेडलाइन छपीं: रंजीत के घर हुआ मर्डर का प्लान. हालांकि बाद में ये लड़ाई सुलझा ली गई थी.