संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों को भव्य अंदाज में बनाने के लिए जाने जाते हैं. उनकी सीरीज 'हीरामंडी' लगातार चर्चा में बनी हुई है. लेकिन इससे पहले भी वो कई ग्रैंड फिल्मों को बना चुके हैं. इनमें से एक 'देवदास' भी है. भंसाली की इस ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म में शाहरुख खान के साथ ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित ने काम किया था. अब इसके क्लाइमैक्स सीन को लेकर डिजाइनर नीता लुल्ला ने बात की है.
नीता ने सुनाया किस्सा
यूट्यूब चैनल वाइपिंग आउट द नॉर्म से बातचीत के दौरान नीता लुल्ला ने बताया कि भंसाली ने 'देवदास' के क्लाइमैक्स सीन के लिए लास्ट मिनट में ऐश्वर्या राय का आउटफिट बदलवा दिया था. डिजाइनर के मुताबिक, भंसाली ने शूटिंग की शाम उनसे 15 मीटर लंबी सिल्क की साड़ी का बंदोबस्त करने को कहा था.
इस बारे में नीता लुल्ला ने कहा, 'उन्होंने मुझे कहा, 'मैंने उनकी (ऐश्वर्या) कल्पना सीढ़ियों से नीचे भागते हुए की है और उनकी साड़ी का पल्लू जल रहा है. मुझे इसके लिए एक 15 मीटर लंबी सिल्क की साड़ी चाहिए. मुझे ऐसी दो साड़ियां चाहिए, ताकि अगर एक जल जाए तो दूसरी हमारे पास हो.''
संजय लीला भंसाली की बात सुनने के बाद नीता लुल्ला साड़ी की तलाश में निकल गई थीं. उन्होंने कहा, 'ये सब गोरेगांव स्टूडियो में हो रहा था. हमारे पास तब मोबाइल नहीं थे, सिर्फ पेजर थे. मेरे सामने उन्होंने ऐश्वर्या और किरण खेर को कॉल किया और पूछा कि क्या उनके पास ऐसी दो पूजा वाली साड़ियां हैं. उस पूरा वक्त मैं उनसे पूछती रही कि क्या मैं चली जाऊं. जल्द ही उन्हें समझ आया कि किसी के पास ऐसी साड़ी नहीं है. तब तक 10.30 बज चुके थे. संजय ने मुझसे पूछा कि क्या हम अगले दिन शूट कर सकते हैं. मैंने कहा- हां और फिर स्टूडियो से निकल गई.'
आधी रात को तैयार हुई साड़ी
नीता ने बताया कि बहुत मनाने के बाद एक दुकानदार ने आधी रात को अपनी दुकान खोली थी. तब उन्होंने साड़ी का मटैरियल चुना. उन्होंने बताया, 'वो रात को 12-12.30 पर दुकान खोलने आए थे. मुझे कपड़ा मिल गया और क्योंकि मैंने पहले से ही अपनी टीम से बात कर ली थी, उन्होंने तुरंत साड़ी के बॉर्डर पर कढ़ाई का काम शुरू कर दिया था. हमने सुबह 6 बजे साड़ी पर काम खत्म किया था. मैं 9.30 पर सेट पर पहुंची और हमने शूटिंग शुरू की थी.'
'देवदास' संजय लीला भंसाली की तीसरी फिल्म थी. इसे कान्स फिल्म फेस्टिवल 2002 के आउट ऑफ कॉम्पिटिशन सेक्शन में दिखाया गया था. ये उस वक्त बनने वाली सबसे महंगी भारतीय फिल्म भी थी. फिल्म में शाहरुख खान ने देवदास का रोल निभाया था, वहीं ऐश्वर्या राई, पार्वती उर्फ पारो के रोल में नजर आई थीं. जैकी श्रॉफ, किरण खेर, माधुरी दीक्षित संग अन्य ने इस फिल्म में अहम भूमिकाएं निभाई थीं. दर्शकों ने इसे खूब प्यार दिया और ये ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी.