scorecardresearch
 

'सेट पर छाया सन्नाटा... मैं बैठ कर रोता रहा', सांवरिया में रणबीर की परफॉर्मेंस देख हैरान थे भंसाली

भंसाली रणबीर की एक्टिंग के कायल हो गए थे कि वो रो पड़े थे. इसका खुलासा उन्होंने खुद किया. डायरेक्टर ने बताया कि रणबीर ने फिल्म के क्लाइमैक्स सीन में कमाल कर दिया था. पहली ही फिल्म में इतना कमाल का शॉट दिया था कि सेट पर सन्नाटा छा गया था. रणबीर की खूब तारीफ हुई थी. वो अपने इमोशन्स पर काबू नहीं रख पाए थे.

Advertisement
X
रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली
रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली

रणबीर कपूर बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम और बेस्ट एक्टर्स में काउंट किए जाते हैं. उन्होंने 2007 में संजय लीला भंसाली की सांवरिया फिल्म से डेब्यू किया था. फिल्म को खास सक्सेस नहीं मिली लेकिन रणबीर की एक्टिंग की हर ओर तारीफ हुई. खुद संजय लीला भंसाली भी उनके मुरीद हो गए थे. 

Advertisement

भंसाली रणबीर की एक्टिंग के कायल हो गए थे कि वो रो पड़े थे. इसका खुलासा उन्होंने खुद किया. डायरेक्टर ने बताया कि रणबीर ने फिल्म के क्लाइमैक्स सीन में कमाल कर दिया था. पहली ही फिल्म में इतना कमाल का शॉट दिया था कि सेट पर सन्नाटा छा गया था. रणबीर की खूब तारीफ हुई थी. वो अपने इमोशन्स पर काबू नहीं रख पाए थे.

रो पड़े थे भंसाली

द हॉलीवुड रिपोर्ट इंडिया को दिए इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली ने कहा- ये मेरे पसंदीदा कामों में से एक है कि एक अभिनेता क्या कर सकता है. 7 मिनट का पूरी तरह से सन्नाटा. जिस तरह से उन्होंने परफॉर्म किया, एक शॉट में जादू. और मैं वहीं बैठकर रोता और उन्हें देखता क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि वो एक एक्टर हैं. एक अच्छा लड़का, एक बुरा लड़का, एक अच्छा इंसान, एक बुरा इंसान, कुछ भी नहीं. वो एक बेहतरीन एक्टर हैं. 

Advertisement

भंसाली ने आगे कहा कि एक कलाकार को कभी भी अच्छा या बुरा नहीं होना चाहिए. कला शुद्ध होनी चाहिए, और जिस स्रोत से ये पनपती है और निकलती है वो भी शुद्ध होना चाहिए. क्योंकि यही शुद्धता दर्शकों तक पहुंचेगी. 

आलिया पर भी था डाउट

भंसाली ने इसी इंटरव्यू में ये आलिया को लेकर भी बात की और बताया कि उन्हें डाउट था कि गंगुबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट फिट बैठेंगी कि नहीं. लेकिन उनकी एबिलिटीज ने संजय को हैरान कर दिया था. संजय ने बताया कि जिस तरह का ट्रांसफॉर्मेशन आलिया ने लिया था वो कोई और नहीं कर सकता था. 

बता दें, सांवरिया फिल्म Fyodor Dostoevsky’s की 1848 में आई शॉर्ट नॉवल White Nights पर बेस्ड थी. फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर भी थीं, इस फिल्म से एक्ट्रेस ने भी डेब्यू किया था. फिल्म में रानी मुखर्जी और सलमान खान का भी गेस्ट अपीयरेंस था. 

संजय लीला भंसाली जल्द ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ फिर से काम करने वाले हैं. ये ट्रायो लव एंड वॉर फिल्म में नजर आएगा. कुछ महीने पहले ही इसका ऐलान किया गया था. फिल्म में विक्की कौशल भी लीड रोल में होंगे. फिल्म 2025 के लिए शेड्यूल की गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement