scorecardresearch
 

मुश्किलों के बाद बनीं 'हीरामंडी', संजय लीला भंसाली बोले- 14 साल पहले...

हाल ही में एक इवेंट के दौरान वेब सीरीज 'हीरामंडी' का टीजर लॉन्च किया गया था. टीजर लॉन्च के दौरान संजय लीला भंसाली ने वेब शो को लेकर दिलचस्प बात शेयर की. संजय लीला भंसाली बताते हैं कि 14 साल पहले मोइन बेग हीरामंडी का आइडिया लेकर उनके पास आए थे, लेकिन फिर...

Advertisement
X
हीरामंडी फर्स्ट लुक, संजय लीला भंसाली
हीरामंडी फर्स्ट लुक, संजय लीला भंसाली

बॉलीवुड फिल्मों के फैंस को संजय लीला भंसाली की फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है. संजय लीला भंसाली भव्य सेट, महंगी और बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं. वहीं 'हीरामंडी' से संजय लीला भंसाली अपने डिजिटल डेब्यू को तैयार हैं. 18 फरवरी को 'हीरामंडी' का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया गया है, जो कि बेहद लाजवाब है. फर्स्ट लुक रिलीज होते ही इसे लेकर एक दिलचस्प बात सामने आई है. चलिए इस पर विस्तार से बात करते हैं. 

Advertisement

14 साल पहले बननी थी सीरीज
हाल ही में एक इवेंट के दौरान वेब सीरीज 'हीरामंडी' का टीजर लॉन्च किया गया था. टीजर लॉन्च के दौरान संजय लीला भंसाली ने वेब शो को लेकर दिलचस्प बात शेयर की. संजय लीला भंसाली बताते हैं कि 14 साल पहले मोइन बेग 'हीरामंडी' का आईडिया लेकर उनके पास आए थे. पर कुछ वजहों उस समय वो उस पर ध्यान नहीं दे पाए. 

गंगूबाई काठियावाड़ी निर्देशक कहते हैं, 'मैं मोइन बेग का शुक्रिया करना चाहता हूं. उन्हें 14 साल पहले ही ये आईडिया आया था, लेकिन उस समय मैं 'देवदास' कर रहा था. इसके बाद  मैंने 'बाजीराव-मस्तानी' की. इसलिए मैं स्क्रिप्ट पर फोकस नहीं कर पाया. फिर एक दिन मोइन मेरे पास आए और अपनी स्क्रिप्ट मांगने लगे.' आगे वो कहते हैं, 'मैंने 30 वर्षों में 10 फिल्में बनाई है. वहीं पिछले कुछ सालों में मैंने 3 फिल्में बनाई. अब 8 एपिसोड बना रहा हूं. मुझे लगने लगा था कि मैं क्या कर रहा हूं. 'हीरामंडी' जैसा शो बनाना बहुत डिमांडिंग है. ये बहुत मुश्किल भी है. इसमें बहुत सारे ट्रैक हैं. इसलिए आपको अलर्ट रहना पड़ता है.' 

Advertisement

वेब सीरीज बनाने में लगा दोगुना समय 
संजय लीला भंसाली का कहना है कि फिल्म के मुकाबले वेब सीरीज बनाना काफी कठिन है. अगर सीरीज बनाते समय आप एक महत्वपूर्ण शॉट से चूके, तो आपको फिर से स्क्रिप्ट पर वापस जाना होगा. आगे वो बताते हैं, 'फिल्म बनाते समय आपको जितना समय लगता, उससे दोगुना समय आपको सीरीज बनाने में देना होता है. वेब सीरीज बनाने के लिए आपको काफी फोकस करना पड़ता है. मैंने 'हीरामंडी' में अपना बेस्ट दिया है.'

'हीरामंडी' की कहानी आजादी से पहले चल रहे वेश्यालय पर आधारित है. सीरीज में प्यार, धोखा पॉलिटिक्स और तवायफ कल्चर को करीब से जानने का मौका मिलेगा. 'हीरामंडी' में अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, मनीषा कोइराला और शरमीन सहगल लीड रोल में नजर आने वाली हैं. 

 

Advertisement
Advertisement