scorecardresearch
 

रणबीर कपूर के बाद संजय लीला भंसाली कोरोना पॉजिटिव, रुक गया आलिया की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का शूट

संजय लीला भंसाली भी कोव‍िड-19 पॉज‍िट‍िव पाए गए हैं. संजय इस वक्त सेल्फ क्वारनटीन में हैं. अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी की शूट‍िंग के दौरान संजय लीला भंसाली कोरोनावायरस से ग्रस‍ित हुए हैं.

Advertisement
X
संजय लीला भंसाली
संजय लीला भंसाली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेल्फ क्वारनटीन में हैं डायरेक्टर संजय लीला भंसाली
  • आल‍िया भट्ट ने भी खुद को किया सेल्फ क्वारनटीन
  • रुक गई गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी फिल्म की शूट‍िंग

एक्टर रणबीर कपूर के कोरोना पॉज‍िट‍िव आने के बाद अब डायरेक्टर-प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली भी कोव‍िड-19 पॉज‍िट‍िव पाए गए हैं. डायरेक्टर इस वक्त सेल्फ क्वारनटीन में हैं. र‍िपोर्ट ये भी है कि अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी की शूट‍िंग के दौरान संजय लीला भंसाली कोरोनावायरस से ग्रस‍ित हुए हैं. फिलहाल फिल्म की शूट‍िंग रोक दी गई है.  

Advertisement

गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी फिल्म की शूट‍िंग मुंबई फिल्म स‍िटी में हो रही थी. संजय लीला भंसाली के कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए जाने के बाद फिल्म की शूट‍िंग बंद कर दी गई है और सभी कास्ट और क्रू का कोरोना टेस्ट किया गया है. सूत्र ने बताया- 'संजय लीला भंसाली कोव‍िड-19 पॉज‍िट‍िव पाए गए हैं और वे इस वक्त सेल्फ-क्वारनटीन में हैं. आल‍िया भट्ट ने भी खुद को क्वारनटीन कर लिया है. रणबीर कपूर भी कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए हैं. जो भी संजय के संपर्क में आया है सभी ने कोरोना का टेस्ट करवाया है'.

संजय की मां कोरोना न‍िगेट‍िव  

सूत्र ने संजय लीला भंसाली की मां की तब‍ियत की जानकारी देते हुए कहा कि वे ठीक हैं. उन्होंने कहा- 'कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए जाने के बाद संजय ने सबसे पहले अपनी मां का कोरोना टेस्ट करवाया. उनका टेस्ट निगेट‍िव आया और वे ठीक हैं लेक‍िन उन्होंने भी सावधानी बरतते हुए खुद को क्वारनटीन कर ल‍िया है'. 

Advertisement

फ‍िल्म की र‍िलीज पर पड़ेगा असर? 

मालूम हो कि संजय लीला भंसाली इन दिनों गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी फिल्म की शूट‍िंग में व्यस्त थे. हाल ही में एक्टर अजय देवगन ने कैमियो अपीयरेंस के लिए फिल्म को ज्वॉइन किया था. 30 जुलाई को फिल्म के थ‍िएटर रिलीज की अनाउंसमेंट की गई है. लेक‍िन अब फिल्म के डायरेक्टर संजय के कोव‍िड-19 पॉज‍िट‍िव पाए जाने के बाद फिल्म की शूट‍िंग रोक दी गई है. इससे फिल्म के रिलीज डेट पर क्या असर पड़ता है यह देखना होगा. 

 

Advertisement
Advertisement