scorecardresearch
 

क्यों श्रद्धा मर्डर मिस्ट्री से हो रही फिल्म 'वध' की तुलना? संजय मिश्रा ने बताई वजह

नीना गुप्ता-संजय मिश्रा स्टारर फिल्म वध रिलीज हो गई है. फिल्म की तुलना अफताब-श्रद्धा मर्डर केस से की जा रही है. संजय ने खुद इस कंपेयर पर अपना रिएक्शन दिया है.

Advertisement
X
वध पोस्टर
वध पोस्टर

फिल्म वध में संजय मिश्रा और नीना गुप्ता एक पति-पत्नी के किरदार में नजर आ रहे हैं. संजय इसे अपने करियर का सबसे डिस्टर्बिंग किरदार मानते हैं. अपने इस किरदार से उन्हें बाहर निकलने में लगभग एक महीने से भी ज्यादा लग गए थे. साथ ही संजय ने यह भी बताया कि आखिर फिल्म की तुलना क्यों श्रद्धा-अफताब मर्डर मिस्ट्री से की जा रही है. 

Advertisement

फिल्म में आपका किरदार बहुत ही डार्क है. इससे निकलने में कितना वक्त लग गया था? इसके जवाब में संजय कहते हैं, 'बहुत ही डिस्टर्बिंग किरदार रहा है. मुझे याद है ग्लावलियर की गलियों में हमारी शूटिंग हुई थी. यकीन मानो, वो गली, वो घर और सौरभ सचदेवा इन तीनों को याद कर मैं कांपता रहता था. इस तरह की फिल्म मैंने पहली बार की है. मुझे लेकर ऐसा किरदार सोचा गया है, यह भी मेरे लिए बड़ी बात थी. एक महीने की शूटिंग थी और सच कहूं, मेरी तबीयत खराब होने लगी थी. इस तरह की सोच आपको मानसिक रूप से विचलित कर देते हैं. आंखों देखी, कड़वी हवा में भी कुछ ऐसा ही हुआ था. आप इस किरदार में इतना इनवॉल्व हो जाते हो कि नॉर्मल आप रह ही नहीं पाते हैं. बाहर निकलने के लिए काफी टाइम लगा, लगभग एक महीने लग गए थे.'

Advertisement

Akshay Kumar ने लॉन्च किया फैशन ब्रांड, पहली बार दिखाया अपना घर

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjay Mishra (@imsanjaimishra)

Bigg Boss ने पार की हद! बार-बार हुए अनफेयर, फैन्स-सेलेब्स सब देखकर हैं दंग

अफताब और श्रद्धा के केस के बाद यह डिबेट बढ़ी है कि फिल्मों में ऐसी ब्रूटल चीजों को ग्लोरीफाई किया जाता है. इस पर अपनी राय देते हुए संजय कहते हैं. 'देखो, जो सोसायटी में होता है, वो ही कला में भी दिखता है. समाज की झलक तो आपको परदे पर दिखेगी ही. हालांकि जब हमारी फिल्म की शूटिंग चल रही थी, उस समय ये केस नहीं आया था. मुझे नहीं लगता कि ऐसा पहली बार हुआ है. बचपन में भी मैंने ऐसे कई नृशंस हत्या का जिक्र सुना है. अब इसे जैसे रिलेट करना चाहें, वो आप कर सकते हैं. हालांकि मैं सफाई दे दूं कि इसका कोई कनेक्शन नहीं है. हां, ये ऐसे वक्त में आई है, जब इस तरह के केसेस निकलकर सामने आ रहे हैं. यह कहानी मर्डर मिस्ट्री से ज्यादा फैमिली पर फोकस करती है. मेरे नजरिये से यह कहानी एक पति-पत्नी के लाइफ में होने वाले स्ट्रगल को खूबसूरती से दिखाने की कोशिश की गई है. रही बात किरदारों के ग्लोरीफाई के, इस फिल्म को देखने के बाद शंभुनाथ मिश्रा कहीं से भी ग्लोरीफाई होता नहीं दिखेगा. उसने पीछा छुड़ाया है, हालांकि उसका पीछा छुड़ाने का तरीका बहुत डरावना है.'

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement