scorecardresearch
 

Sanjay Mishra को हुआ फ्रैक्चर, हॉस्पिटल से फोटो शेयर कर बोले- 'अपने दर्द को जाना, तब दूसरों का दर्द महसूस हुआ'

सीनियर एक्टर संजय मिश्रा ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ है. उन्होंने हॉस्पिटल से अपना फोटो शेयर करते हुए भगवान हनुमान को याद किया. उनकी ट्वीट पर कमेंट करते हुए फैन्स ने उन्हें 'गेट वेल सून' कहना शुरू कर दिया है. संजय को बॉलीवुड फिल्मों में बेहतरीन कॉमेडी करने के लिए जाना जाता है.

Advertisement
X
संजय मिश्रा
संजय मिश्रा

सीनियर एक्टर संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक अपडेट शेयर करते हुए बताया कि उन्हें हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है. ट्विटर पर संजय ने अपना एक फोटो शेयर किया जिसमें उन्हें शोल्डर सपोर्ट करने वाला ब्रेस लगा हुआ है. ट्वीट से पता चलता है कि उनका ये फोटो हॉस्पिटल में ही क्लिक किया गया है. वो देहरादून के ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में हैं. 

Advertisement

दर्द में भी नहीं छोड़ा सेन्स ऑफ ह्यूमर 

हिंदी फिल्मों में अपनी बेहतरीन कॉमेडी और दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर संजय ने हॉस्पिटल से अपडेट देते हुए भी सेन्स ऑफ ह्यूमर पूरा इस्तेमाल किया. फ्रैक्चर की जानकारी एक ट्विस्ट के साथ देते हुए उन्होंने इमोजी भी लगाए और लिखा, "एक टूटा फूटा एक्टर.. हेयरलाइन फ्रैक्चर.. जब अपने दर्द को जाना.. तब दूसरों का दर्द महसूस हुआ. इसीलिए कहता हूं जय हनुमान." 

फोटो में संजय के पीछे लिखा है, "सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी का जीवन मंगलमय बने और कोई भी दुख का भागी न बने." संजय के ट्वीट पर कमेंट्स करते हुए फैन्स उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआ मांग रहे हैं. 

संजय मिश्रा का ट्वीट

'भूल भुलैया 2' में आए थे नजर 

संजय इस साल दो बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की हिट फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiya 2) में संजय ने, छोटे पंडित बने राजपाल यादव के गुरु, बड़े पंडित का किरदार निभाया था. फिल्म में वो कार्तिक के साथ कई मजेदार कॉमेडी सीन्स में नजर आए थे और स्क्रीन पर उन्हें देखकर जनता हंसी से लोटपोट हो गई थी.

Advertisement

कार्तिक के साथ संजय एक बार फिर फिल्म कर रहे हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि डायरेक्टर शशांक घोष की थ्रिलर फिल्म 'फ्रेडी' (Freddy) में संजय कार्तिक के साथ महत्वपूर्ण किरदार निभाते दिखेंगे. 

इसी साल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'बच्चन पांडे' (Bachchhan Paandey) में भी संजय नजर आए थे, फिल्म में उनका चटपटा अंदाज देखने वालों को बहुत मजा आया था. उनकी फिल्म 'मसान' ने हाल ही में 7 साल पूरे कर लिए हैं. स्क्रीन पर अधिकतर कॉमेडी करते दिखने वाले संजय ने इस फिल्म में एक गंभीर किरदार निभाया था. 'मसान' के लिए संजय को बॉलीवुड के एक बड़े अवार्ड शो में बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का अवार्ड भी मिला. 

 

Advertisement
Advertisement