शिवसेना लीडर संजय राउत और कंगना रनौत के बीच तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में संजय राउत ने कहा है कि वे कंगना से सिर्फ एक शर्त पर माफी मांगने के बारे में सोच सकते हैं. उन्होंने मुंबई को मिनी पाकिस्तान कहा है. क्या उनमें हिम्मत है कि वे अहमदाबाद के लिए भी ऐसा बोल सकें? अगर वो लड़की(कंगना) महाराष्ट्र से माफी मांगती है तो मैं उनसे माफी मांगने के बारे में सोचूंगा.
बता दें कि कंगना रनौत ने अपने एक ट्वीट में लिखा था- शिवसेना लीडर संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और मुझे मुंबई ना आने के लिए कहा है. मुंबई की सड़कों पर आजादी ग्रैफिटी और अब खुली धमकियों से मुंबई पीओके जैसा लगने लगा है. कई सेलेब्स ने मुंबई को पीओके से तुलना करने के चलते कंगना के विरोध में ट्वीट किया था.
पिछले कुछ दिनों से चल रही है कंगना और संजय राउत के बीच जुबानी जंग
कंगना रनौत ने इसके बाद कहा था कि जब एक मशहूर सितारे की हत्या हो गई, उसके बाद मैंने इंडस्ट्री में ड्रग्स और मूवी माफिया रैकेट के बारे में बात की थी, मुझे मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है क्योंकि उन्होंने सुशांत की शिकायतों को इग्नोर किया और उसकी हत्या हो चुकी है. अगर मैं असुरक्षित महसूस करती हूं, तो क्या इसका मतलब है कि मैं इस इंडस्ट्री और मुंबई को नफरत करती हूं? कंगना ने इसके बाद कहा था कि कई लोग मुझे मुंबई वापस ना आने की धमकी दे रहे हैं. कंगना ने कहा था कि वे 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं.
वही संजय राउत ने इस मामले में कहा था कि मुंबई ने कंगना को इतना कुछ दिया है और अब वे मुंबई और मुंबई पुलिस के नाम को डिस्क्रेडिट करने की कोशिश कर रही हैं. मुंबई पुलिस ने हमले में लोगों को बचाया. कसाब को पकड़ा, कोरोना के संकट काल में 50 से ज्यादा पुलिसवालों ने अपनी जान दी और उस मुंबई पुलिस के बारे में वह ऐसी बातें कर रही हैं.