scorecardresearch
 

तलाक के बाद बेटी की अकेले परवरिश कर रहीं संजीदा शेख, बताए सिंगल मदर होने के मायने

संजीदा, टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. इन्होंने ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' में एक रोल अदा किया था जो छोटा था, लेकिन अपने लिमिटेड स्क्रीन टाइम के काम में ही इन्होंने दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी थी.

Advertisement
X
'हीरामंडी' में संजीदा शेख
'हीरामंडी' में संजीदा शेख

वेब शो 'हीरामंडी' में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने वाली संजीदा शेख मीडिया से रूबरू हुईं. एक्ट्रेस को अपने काम के लिए बेशुमार प्यार मिल रहा है, इसके लिए वो शुक्रगुजार हैं. पर्सनली और प्रोफेशनली संजीदा खुद को काफी सिक्योर महिला कहती हैं. हाल ही में इंडिया टुडे संग बातचीत में संजीदा ने सिंगल पेरेंटिंग, आमिर अली से तलाक और आगे काम करने को लेकर बात की. 

Advertisement

संजीदा हैं सिक्योर एक्ट्रेस
संजीदा, टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. इन्होंने ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' में एक रोल अदा किया था जो छोटा था, लेकिन अपने लिमिटेड स्क्रीन टाइम के काम में ही इन्होंने दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी थी. 'हीरामंडी' के 8 एपिसोड्स हैं और आठों में संजीदा एक अहम किरदार निभाती दिख रही हैं. 

संजीदा ने कहा- मैं बतौर एक्टर काफी सिक्योर हूं. स्क्रीन पर आपको कितना समय मिल रहा है, वो मायने रखता है, लेकिन उससे ज्यादा मायने रखता है कि आप अफने छोटे से किरदार में कितनी जान फूंक रहे हैं. 'हीरामंडी' को लेकर मैं श्योर नहीं थी, न ही ये जानती थी कि मुझे स्क्रीन पर कितना समय मिलने वाला है. जब मैंने शूटिंग शुरू की तो संजय सर एक शानदार मेंटर की तरह मुझे सिखाते नजर आए. और देखिए, फाइनल प्रोडक्ट को अब हर कोई स्क्रीन पर देख ही रहा है. 

Advertisement

आमिर संग लिया तलाक
बता दें कि संजीदा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कुछ समय लाइमलाइट में रहीं. एक्स हसबैंड आमिर अली संग इनके तलाक की खबर आई थी. दोनों की 4 साल की बेटी है, जिसकी परवरिश, संजीदा करती हैं. हालांकि, आमिर को भी कोर्ट से इजाजत मिली थी कि वो बेटी से मिल सकते हैं. संजीदा ने कहा- मैं अपनी बेटी को खुद की सबसे बड़ी चीयरलीडर मानती हूं. वो मेरी ताकत है. सिंगर पेरेंट हूं, पर ये समझती हूं कि भगवान ने मेरे लिए कुछ न कुछ प्लान किया हुआ है. 

"उनके प्लान के मुताबिक, सबकुछ अच्छा चल रहा है. मैं अपनी इस जर्नी को एन्जॉय कर रही हूं और मैंने खुद को एक्सेप्ट कर लिया है. अलग तरह के लोग आपके जीवन में आते रहेंगे और आप उनसे कुछ न कुछ सीखेंगे. अच्छा या बुरा होना मायने नहीं रखता, मायने रखता है कि आपके कर्म कैसे हैं. आप उनसे क्या अच्छा या बुरा सीखते हैं, ये आप पर होता है. जरूरी होता है हर इंसान के लिए कि वो अपने बुरे एक्स्पीरियंस से बाहर आ सको. और मैं अपनी लाइफ में बहुत सिक्योर हूं." 

सिंगल पेरेंटिंग पर बोलीं संजीदा
सिंगल पेरेंटिंग पर बात करते हुए संजीदा ने कहा- मेरी बेटी, मेरी सबसे बड़ी ताकत है. मैं एक मां हूं और अकेले परवरिश कर रही हूं या नहीं, ये मायने नहीं रखता है. मैं अपने बच्चे के प्रति क्या प्यार, दुलार और जिम्मेदारी रखती हूं, वो मायने रखता है. मेरी लाइफ की सबसे बड़ी अचीवमेंट मेरी बेटी है. क्योंकि उसने मेरे अंदर ताकत भरी है, मुझे काम करने के लिए मोटिवेट वो करती है. मैं अब जागरूक रहने लगी हूं और शांत रहती हूं. बच्चे हमेशा आपको ये चीजें सिखाते हैं. मैं अब सुपर स्ट्रॉन्ग हूं और मैं सिर्फ अपनी बेटी को अच्छा देने में यकीन रखती हूं. मैं अपनी बेटी की किस तरह की परवरिश करती हूं, वो मुझपर निर्भर करता है. मैं कोशिश करती हूं कि उसके आसपास का वातावरण पॉजिटिव रहे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement