सुपरस्टार संजय दत्त अपने शो 'संजू बाबा चले अमेरिका' के साथ अमेरिका और कनाडा के टूर पर जा रहे हैं. इस लाइव कॉन्सर्ट में संजय के साथ मुन्ना भाई फ्रैंचाइजी के उनके को-स्टार अरशद वारसी, बोमन ईरानी भी होंगे. अब इस टूर में संजय और अरशद के साथ शहनाज गिल भी मस्ती करने निकल रही हैं. शहनाज ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर इसका ऐलान किया है.
शहनाज चलीं अमेरिका
शहनाज गिल के शेयर किए वीडियो में उन्हें संजय दत्त और अरशद वारसी के साथ हाथों में हाथ डाले देखा जा सकता है. शहनाज वीडियो में कह रही हैं कि संजू बाबा और उनके साथियों के साथ अमेरिका और कनाडा में राज करने के लिए जा रही हैं. वीडियो में शहनाज गिल का उत्साह देखने लायक है.
शो 'संजू बाबा चले अमेरिका' के लिए संजय दत्त और अरशद वारसी 15 सालों के बाद साथ आ रहे हैं. दोनों नॉर्थ अमेरिका में लाइव कॉन्सर्ट करेंगे. शो से जुड़े प्रोमो वीडियो को शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं तो चली अमरीका और कनाडा, संजू बाबा के साथ. बहुत मजा आएगा. टूर अगले महीने शुरू होगा.'
संजय दत्त, अरशद वारसी, शहनाज गिल के अलावा इस टूर पर बोमन ईरानी, मौनी रॉय, मनीष पॉल, सिंगर नीति मोहन, ईशा कोपिकर और अमित मिश्रा जाने वाले हैं. इस टूर के कॉन्सर्ट टोरंटो, बे एरिया, डैलस, एटलांटा, न्यू जर्सी और वाशिंगटन डीडब्यू में होंगे. अगस्त 2022 में यह शो शुरू होंगे.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो संजय दत्त को पिछली बार फिल्म 'शमशेरा' में देखा गया था. रणबीर कपूर के साथ संजय मुकाबला करते नजर आए. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फ्लॉप हो चुकी है. शहनाज गिल की बात करें तो वह सलमान खान के साथ काम कर रही हैं. शहनाज, फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में नजर आएंगी. इस फिल्म का नाम बदलकर अब 'भाईजान' रख दिया गया है.