दंगल फेम गर्ल सान्या मल्होत्रा एक्टिंग के साथ अब फैशन वर्ल्ड में भी अपनी गहरी छाप छोड़ रही हैं. एक्ट्रेस अक्सर ही अपनी सुपर स्टनिंग तस्वीरें शेयर करके फैंस को इंप्रेस कर देती हैं. अब बिकिनी में सान्या की फोटो ने तो इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. सान्या के बिकिनी लुक को काफी पसंद किया जा रहा है.
बिकिनी में सान्या का दिलकश अंदाज
दंगल फिल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली सान्या मल्होत्रा इन दिनों अपने काम से ब्रेक लेकर वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. सान्या ने अपने ड्रीम हॉलीडे से कई सारी तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए हैं. वेकेशन की पहली फोटो में सान्या लेपर्ड प्रिंट बिकिनी में नजर आ रही है.
बिकिनी में सान्या का नो मेकअप नेचुरल लुक देखा जा सकता है. सान्या के बिखरे हुए कर्ली बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. बिकिनी लुक में सान्या की स्वीट स्माइल और दिलकश अंदाज किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है.
बर्थडे पार्टी में रोमांटिक हुईं Sunny Leone, पति को किया Liplock, फिर यूं काटा केक
नहीं है तैमूर और जेह को फिल्में देखने की इजाजत, Sharmila Tagore ने बताई वजह
सान्या के एक वीडियो में समंदर का बहता पानी दिल को सुकून देने वाला है. कुछ फोटोज में नीला आसमान, हरियाली और बीच का सफेद रेत किसी को भी आकर्षित कर सकता है. एक्ट्रेस ने बीच पर नारियल पानी के भी खूब मजे लिए. सान्या के खूबसूरत वेकेशन की झलक देखकर तो किसी का भी मन छुट्टियों पर जाने का कर सकता है.
स्कूबा डाइविंग के लिए मजे
सान्या ने समंदर के अंदर प्रकृति की खूबसूरती का भी खूब लुत्फ उठाया. एक्ट्रेस ने समंदर के अंदर के खूबसूरत नजारे का भी वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रंग-बिरंगी मछलियों और कछुए के बीच स्कूबा डाइविंग के मजे लेते हुए देखी जा सकती हैं. समंदर के अंदर तैरते हुए सान्या किसी जलपरी से कम नहीं लग रही हैं. सान्या ने अपने वेकेशन के हर लम्हे को कैमरे में कैद किया है और उसे फैंस संग भी शेयर किया है.
सान्या मल्होत्रा की इन तस्वीरों को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने सान्या की तारीफ में लिखा-❤️❤️❤️❤️❤️ wowww, सिंगर नीति मोहन ने लिखा-Uffff.
हमें यकीन है कि सान्या की बिकिनी फोटो ने आपको भी जरूर दीवाना बना दिया होगा.