एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा इन दिनों फिल्म पगलैट को लेकर चर्चा में हैं. पगलैट को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में आशुतोष राणा, सयानी गुप्ता, शीबा चड्ढा, राजेश तलंग, रघुवीर यादव, मेघना मलिक जैसे कई स्टार्स हैं. इन्हीं सब के बीच चाइल्ड एक्टर सचिन चौधरी की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है.
डांस इंडिया डांस में आए थे नजर
सचिन चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर से की थी. शो में डांस के साथ-साथ सचिन की मिमिक्री स्टाइल भी फेमस हो गई थी. सचिन सनी देओल की मिमिक्री करते थे, जिसे सभी लोग खूब एंजॉय करते थे. सचिन शो के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में से एक थे. शो में वो शायरी भी सुनाते थे. उनका शायराना अंदाज वायरल हो गया था.
एक्टिंग की बात करें तो उन्होंने रिजनल फिल्म taawdo the sunlight से करियर शुरू किया. इसके बाद वो कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आए. वो 2020 की फिल्म अटकन चटकन में थे. ये फिल्म जी5 पर आई थी. फिल्म को शिव हरे ने बनाया था. इसके अलावा सचिन the pushkar lodge, बॉम्बे बेगम में भी दिखे.
सचिन ने सेक्रेड गेम्स में टीनएज गुरुजी का किरदार अदा किया था. फिल्म बाला में भी सचिन थे. आयुष्मान खुराना के बचपन के किरदार में छा गए थे. सचिन की एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आती है.
टीवी शोज में भी किया काम
सचिन ने टीवी की दुनिया में भी काम किया है. वो सीरियल राम सिया के लव कुश में थे. वहीं सब टीवी के शो कांटेलाल एंड सन्स में भी सचिन का अहम रोल है. उनके किरदार का नाम घनश्याम है.