Sapna Choudhary New Dance Video: ऐसा कभी हो सकता है क्या कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) कभी कोई गाना लेकर आएं और वो धूम ना मचाये. ना... बाबा ना... इस बारे में सोचना भी गुनाह है. हरियाणवी क्वीन जब भी कोई गाना लाती हैं उसके सुपर-डुपर हिट होने की पक्की गारंटी होती है. हाल ही में सपना का नया गाना 'सोने की तगड़ी' (Sone Ki Tagdi) रिलीज हुआ. इस गाने ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है.
सपना का नया डांसिंग वीडियो
जब भी हम खुश होते हैं, तो जोर से नाचने-गाने का मन करता है. है ना? वैसे ऐसा सिर्फ आम लोगों के साथ ही नहीं, बल्कि सेलिब्रिटीज के साथ भी होता है. सपना चौधरी ने गाना सुपरहिट होने की खुशी में इंस्टाग्राम पर एक डांसिंग वीडियो पोस्ट किया है. इंस्टा रील में सपना चौधरी 'सोने की तगड़ी' गाने पर झूमती दिखाई दे रही हैं.
अब करोड़ों की वैनिटी की छत पर योग करेंगी शिल्पा, होटल से कम नहीं अंदर का नजारा
वीडियो में सपना चौधरी ने येलो कलर का प्रिटेंड सूट पहना हुआ है, जिसके साथ उन्होंने ब्लू कलर की सलवार और पिंक कलर का दुपट्टा लिया हुआ. सूट के साथ उन्होंने पोनी बनाई हुई है. देसी लुक में सपना का देसी डांस देख कर हर कोई झूमने पर मजबूर हो रहा है. इसलिये कमेंट्स में हर कोई उनकी तारीफ करता दिख रहा है. मानना पड़ेगा कि पहले उन्होंने अपने गाने से लोगों को इंप्रेस किया और अब इंस्टा रील से कमाल करती दिख रही हैं.
कौन हैं Mahima Chaudhry की बेटी अरियाना? खूबसूरती में पॉपुलर एक्ट्रेसेस को देती हैं टक्कर
'सोने की तगड़ी' फुल ऑन एंटरटेनमेंट सॉन्ग है, जिसमें सपना चौधरी अपने पति से रूठतीं नजर आती हैं. गाने में सपना चौधरी के डांस मूव्स के साथ-साथ उनके एक्सप्रेशन भी कमाल के हैं. इसलिये ये गाना महीने दो महीने नहीं, बल्कि सालों तक शादी-ब्याह जैसे खास मौकों की शान बढ़ाने वाला है. इससे पहले सपना ने 'सोने की तगड़ी' सॉन्ग के बिहाइंड द सीन भी शेयर किये थे, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.