पॉपुलर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का ऐसा कोई गाना या वीडियो नहीं जो फैंस को पसंद ना आया हो. सपना अपने हर गाने में देसी टच से कमाल का जादू भर देती हैं. उनके लाइव परफॉर्मेंसेज देखने के लिए हजारों की तादाद में भीड़ इकट्ठा होती है. सोशल मीडिया पर सपना का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सपना हिट हरियाणवी सॉन्ग गजबन पानी ले चली पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं.
सपना के इस परफॉर्मेंस में भीड़ को भी झूमते और सीटियां बजाते देखा जा सकता है. स्टेज के ऊपर और स्टेज के नीचे, सभी लोग कैमरे पर सपना का डांस रिकॉर्ड कर रहे हैं. सिल्वर शिमरी साड़ी में सपना भी कहर ढा रही हैं. उन्होंने साड़ी पहनकर स्टेज पर ऐसी आग लगाई कि हर कोई देखता रह गया. परफॉर्मेंस में तो सपना ने खूब वाहवाही लूटी, सोशल मीडिया पर भी सपना के इस डांस को देख फैंस तारीफों के कसीदें पढ़ रहे हैं.
इस फिल्म में साथ नजर आएंगे Vicky-Katrina! एक्टर के जवाब का इंतजार
सपना का नया गाना 'खुड़का' रिलीज
इस बीच सपना का नया गाना 'खुड़का' रिलीज हो गया है. इस गाने को कुछ ही घंटों में 2 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सपना चौधरी के इस लेटेस्ट गाने को तनु खरखोदा और मनीषा शर्मा ने आवाज दी है. 'खुड़का' में सपना चौधरी के साथ तनु खरखोदा की जोड़ी दिखी है. गाने में सपना चौधरी का धाकड़ अंदाज देखा जा सकता है. उनका बॉस लेडी वाला स्वैग खूब पसंद किया जा रहा है.
Shershaah के लिए Kiara Advani नहीं, ये एक्ट्रेस थी 'डिंपल चीमा' के रोल में मेकर्स की पहली पसंद
मां बनने के बाद भी काम में एक्टिव सपना
इन दिनों सपना चौधरी के गाने बैक टू बैक रिलीज हो रहे हैं. 5 दिन पहले उनका सॉन्ग 'पीलिये में पिस्टल' रिलीज हुआ था. सपना ने अपनी फैमिली लाइफ के बीच अपने प्रोफेशनल फ्रंट को भी एक्टिव रखा है. वे मां बनने के बाद भी लगातार काम कर रही हैं. उनके लुक्स की चर्चा भी आए दिन होती रहती है.