...जरा दिलों को थाम लीजिए, क्योंकि हम आपके लिए हरियाणवी डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी का एक ऐसा धमाकेदार वीडियो लेकर आए हैं, जिसके देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. अपने डांस से लोगों को क्रेजी करने वाली सपना चौधरी ने एक बार फिर देसी लुक में ठुमके लगाकर फैंस के दिलों को जीत लिया है.
घूंघट में सपना ने लगाए ठुमके
सपना चौधरी अपने नए गाने लपेटे पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं. डांसिंग डीवा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बैंगनी कलर का सूट पहनकर दिलकश अंदाज में ठुमके लगाती हुई देखी जा सकती हैं. वीडियो की शुरुआत में सपना घूंघट में ही डांस करती हैं और फिर चेहरे से दुपट्टा हटाकर अपने फैंस को अपना दीदार भी कराती हैं.
Kangana Ranaut: 16 साल, 36 फिल्में और सिर्फ 5 हिट, कुछ ऐसा रहा है कंगना रनौत का करियर
पाकिस्तान का 'कंट्रोवर्सी किंग' है करण जौहर के पीछे पड़ा सिंगर, लगे कई बैन
सपना का ये वीडियो उनके किसी लाइव शो का है, जिसमें वो अपने डांस के साथ अपने किलर एक्सप्रेशंस से फैंस के दिलों को घायल कर रही हैं. सूट के मैचिंग के कलर की बिंदी और मिनिमल मेकअप में सपना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वैसे सपना तो हमेशा ही स्टनिंग लगती हैं और डांस भी कमाल का करती हैं, तभी तो फैंस उनके दीवाने हैं.
सपना के डांस पर फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट
सपना चौधरी ने जैसे ही अपना डांसिंग वीडियो पोस्ट किया, वैसे ही फैंस ने उनपर प्यार लुटाना शुरू कर दिया. कमेंट सेक्शन में फैंस Super 🔥🔥🔥🔥🔥, Woww So Beautiful Mam ❤️, Mar gye mam😍 लिखकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
कहना पड़ेगा सपना चौधरी के डांस में एक अलग ही खुमार है. वे अपने ठुमकों से हमेशा कहर बरपा देती हैं.