scorecardresearch
 

Sapna Choudhary Viral Video: दोस्त को भारी पड़ गई Sapna Choudhary की थपकी, दर्द से लगा कराहने, यूजर बोले 'जाटनी का हाथ है'

वीड‍ियो में सपना अमेर‍िका से आए अपने दोस्त का इंट्रोडक्शन करवाती नजर आती हैं. कहती हैं 'यो है अपना दोस्त ट‍िंकू और यो अमेर‍िका से आया है छोरा...' इतना कहकर सपना अपने दोस्त की छाती पर थपथपी देती हैं कि उनके दोस्त पर सपना का हाथ भारी पड़ जाता है. वे सोफे पर ग‍िर जाते हैं और दर्द से कराहते हुए.

Advertisement
X
सपना चौधरी और उनका दोस्त
सपना चौधरी और उनका दोस्त
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सपना चौधरी का मजेदार वीड‍ियो वायरल
  • दोस्त को भारी पड़ा सपना का हाथ

हर‍ियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी अपने डांस ही नहीं बल्क‍ि मस्ती मजाक के लिए भी जानी जाती हैं. वे सोशल मीड‍िया पर कई बार मजेदार वीड‍ियोज शेयर कर चुकी हैं. कुछ समय पहले सपना का एक फनी वीड‍ियो वायरल हुआ था जिसमें वे अपने दोस्त के कंधे पर हाथ क्या रखती हैं, उनका दोस्त सोफे पर दूर जा ग‍िरता है. वीड‍ियो साफ तौर पर हर‍ियाणवी छोरी सपना के दमखम का बखान कर रहा है. 

Advertisement

वीड‍ियो में सपना अमेर‍िका से आए अपने दोस्त का इंट्रोडक्शन करवाती नजर आती हैं. कहती हैं 'यो है अपना दोस्त ट‍िंकू और यो अमेर‍िका से आया है छोरा...' इतना कहकर सपना अपने दोस्त की छाती पर थपथपी देती हैं कि उनके दोस्त पर सपना का हाथ भारी पड़ जाता है. वे सोफे पर ग‍िर जाते हैं और दर्द से कराहते हुए. दोनों ने मजाक में इस वीड‍ियो को बनाया है लेक‍िन फैंस के लिए तो यह बेहद मजेदार रहा. 

मालदीव में वेकेशन पर Sunny Leone, बिकिनी फोटोज से ढाया कहर 

यूजर ने दी सपना की दाद 

यूजर्स हंसते हंसते लोट-पोट हो रहे हैं. वायरल वीड‍ियो के कमेंट सेक्शन में एक से बढ़कर एक कमेंट्स हैं. एक यूजर ने लिखा 'जब जाटनी का हाथ पड़े तो ऐसे ही होया करे बालक'. कुछ और यूजर्स ने भी सपना की ताकत की दाद दी है. 

Advertisement

Sapna Choudhary gajban song Viral Video: सपना ने 'गजबन' में लगाए ऐसे ठुमके, सीटी बजाने लगी भीड़, वायरल VIDEO

एक दिन पहले 'खुड़का' हुआ रिलीज 

सपना चौधरी का नया गाना 'खुड़का' मंगलवार को रिलीज हो गया है. इस गाने को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं.  गाने में सपना चौधरी का धाकड़ अंदाज देखा जा सकता है. उनका बॉस लेडी वाला स्वैग खूब पसंद किया जा रहा है. 6 दिन पहले उनका सॉन्ग 'पीलिये में पिस्टल' रिलीज हुआ था.  

 

Advertisement
Advertisement