अभिनेत्री लवीना लोध ने अपने पूर्व पति सुमित सभरवाल पर हाल ही में कुछ आरोप लगाए थे और कहा था कि वे फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स का कारोबार करते हैं और वे सपना पब्बी जैसी अभिनेत्रियों को ड्रग्स देते हैं. लवीना ने फिल्ममेकर महेश भट्ट पर भी आरोप लगाए थे जिसके बाद से उन्होंने लवीना पर मुकदमा भी ठोका है. हालांकि लवीना के आरोपों के बाद सपना अनचाहे कारणों से विवादों में आ गई हैं.
सपना पब्बी एक ब्रिटिश एक्ट्रेस और मॉडल हैं और वे पिछले कुछ सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं. सपना को पहला टीवी शो आसानी से मिल गया था और उन्हें अपने पहले ही शो 24 में अनिल कपूर के साथ काम करने का मौका मिला. इसके बाद उन्होंने साल 2015 में फिल्म खामोशियां से डेब्यू किया था. ये फिल्म मुकेश भट्ट के बैनर तले बनी थी और इस इरोटिक थ्रिलर में सपना के साथ अली फजल और गुरमीत चौधरी दिखे थे.
सपना सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि अपने आप को हर प्लेटफॉर्म पर एक्सप्लोर करने की कोशिश कर रही हैं और वे केवल हिंदी फिल्मों तक ही सीमित नहीं हैं. उन्होंने अपने बॉलीवुड डेब्यू के बाद अगले साल द ट्रिप औप ब्रीद जैसी वेबसीरीज में काम किया. साल 2018 में वे बॉम्बर्स, ट्रिप 2 और रीयूनियन जैसे शो में नजर आईं. साल 2019 में वे एमेजॉन प्राइम की दो चर्चित वेबसीरीज फॉर मोर शॉट्स प्लीज और इनसाइड एज 2 में अपनी अभिनय क्षमताओं का प्रदर्शन करती दिखीं. इसके अलावा वे एक साउथ की फिल्म और एक पंजाबी फिल्म में भी काम कर चुकी हैं.
सुशांत के साथ भी काम कर चुकी हैं सपना
सपना नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ड्राइव में भी काम कर चुकी हैं. इससे पहले सुशांत के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से भी एनसीबी पूछताछ कर चुकी हैं और एनसीबी सपना को भी उनके मुंबई स्थित घर पर समन भेज चुकी है. वहीं सपना अपने एक ट्वीट के सहारे कह चुकी हैं कि वे फिलहाल लंदन में अपनी फैमिली के साथ हैं और वे भारत छोड़कर कहीं नहीं गई हैं.