शादी सीजन चल रहा है और ऐसे में सेलिब्रिटीज इस समय सुर्खियों में आए हुए हैं. एक्टर साकिब सलीम को देसी शादियां बहुत पसंद है. एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुद की शादी को लेकर खुलकर बात की है. साकिब सलीम का कहना है कि मैं शादियां बहुत एन्जॉय करता हूं. मैं दिल्ली का हूं और हमारे फार्महाउस पर बड़ी-बड़ी शादियां होती हैं. मैं उन्हें अटेंड करते हुए बड़ा हुआ हूं. मैं सुनिश्चित करता हूं कि मेरे आसपास जो लोग मौजूद हैं, मैं उनका मनोरंजन करता रहूं.
शादी को लेकर साकिब ने कही यह बात
हाल ही में साकिब सलीम को राजुकमार राव और पत्रलेखा की शादी अटेंड करते स्पॉट किया गया था. राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी को इन्होंने बेहद 'खूबसूरत' बताया. साकिब का कहना था कि शानदार लोकेशन के साथ वहां का खाना-पीना भी बहुत अच्छा था. साकिब का खुद की शादी को लेकर कहना है कि अभी उसमें वक्त है. साकिब कहते हैं कि जब मैं दो लोगों को प्यार में डूबा देखता हूं तो मैं थोड़ा इमोशनल हो जाता हूं. लेकिन मैं जब घर वापस आता हूं तो खुद की शादी के बारे में सोचते हुए नहीं आता. यह एक खूबसूरत इंस्टीट्यूशन है और मेरी में अभी वक्त है. अभी मेरे दिमाग में शादी को लेकर कोई प्लानिंग नहीं है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो साकिब सलीम हाल ही में दो वेब शोज में नजर आए थे. इनकी बड़ी रिलीज आखिरी बार फिल्म 'रेस 3' थी. फिल्म में परफॉर्मेंस को लेकर साकिब सलीम को काफी ट्रोल किया गया था. इसपर एक्टर ने कहा, "मुझे लगता है कि रेस 3 के साथ मैं थोड़ा आलसी हो गया था. मैंने कुछ नया नहीं किया था. मैंने कमर्शियल फिल्म को लेकर धारणा बना ली थी कि मुझे सिर्फ कूल लगना है. मैं किरदार में गया ही नहीं. मैंने नकली प्ले किया. मेरे लिए जरूरी था लोगों का बताना कि मैं नकली दिखा हूं."
साकिब सलीम ने झाड़ू लगाते हुए खेला क्रिकेट, बहन हुमा कुरैशी ने पूछे ये 3 सवाल
साकिब ने आगे कहा कि जब मुझे लोगों ने मेरे रोल के लिए ट्रोल किया तो उनका कहना था कि मैं आखिर फिल्म में था ही क्यों. मैं कर क्या रहा था. मुझे कहीं न कहीं से यह महसूस हुआ और क्लैरिटी मिली कि अब मुझे आगे आखिर क्या करना है. मैं लाइफ में हेल्दी क्रिटिसिज्म को देखता हूं. वरना मैं कैसे सीखूंगा कि मुझे अच्छा परफॉर्म करना है.