scorecardresearch
 

रिया के सपोर्ट में आवाज उठाने पर यूजर ने साकिब को दी गाली, एक्टर ने ऐसे दिया जवाब

एक्टर साक‍िब सलीम ने रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में आवाज उठाई थी. रिया का समर्थन करने पर यूजर्स ने उन्हें हेट मैसेजेज भेजे. इन्हीं में से एक यूजर ने साकिब को गंदी गाली तक दे डाली. साकिब ने यूजर के इस एक्शन पर कुछ ऐसा रिएक्शन दिया है.

Advertisement
X
साक‍िब सलीम
साक‍िब सलीम

रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद कई सेलेब्स इसके ख‍िलाफ आवाज उठाते नजर आए. एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई और एक्टर साक‍िब सलीम ने भी रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उनकी रिहाई के लिए आवाज उठाई थी. रिया का समर्थन करने पर यूजर्स ने उन्हें हेट मैसेजेज भेजे. इन्हीं में से एक यूजर ने साकिब को गंदी गाली तक दे डाली. साकिब ने यूजर के इस एक्शन पर कुछ अलग ही रिएक्शन दिया है. 

Advertisement

एक्टर ने यूजर के हेट मैसेजेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- 'मेरा भारत महान, मुझपर और मेरे पर‍िवार पर इतना प्यार बरसाने के लिए शुक्र‍िया. बहुत मायने रखता है ये'. साकिब ही नहीं बल्क‍ि अन्य सेलेब्स ने भी यूजर की हरकत पर हैरानी जताई है. सोफी चौधरी ने लिखा- 'ये बहुत ही खराब है. उसकी हिम्मत कैसे हुई आपके पर‍िवार के बारे में खासकर महिलाओं के बारे में ऐसा बोलने की. उम्मीद है उसे पता होगा क‍ि इस धमकी और उत्पीड़न के लिए उसे अरेस्ट भी किया जा सकता है'. 

साक‍िब सलीम इंस्टाग्राम

श‍िबानी दांडेकर ने भी इसपर रिएक्ट किया है. वे लिखती है- 'मेरे पास शब्द ही नहीं हैं क‍ि अब हम क्या हो गए है'. श्वेता बसु प्रसाद, अपूर्व लख‍िया, इकबाल खान समेत कई अन्य सेलेब्स ने यूजर की कड़ी निंदा की है. कुछ अन्य यूजर्स ने भी साकिब को हेट मैसेजेज भेजने वाले यूजर की बुराई की है. 

Advertisement

बता दें साकिब ने हाल ही में रिया की रिहाई के लिए आवाज उठाई थी. उन्होंने ये भी कहा था कि वे सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के ख‍िलाफ नहीं हैं, ना ही सुशांत के सुसाइड में रिया की भागीदारी की जांच के ख‍िलाफ. उनका कहना है कि दूसरे लोगों की तरह ही रिया को भी एक ट्रायल का मौका मिलना चाहिए. 

 

Advertisement
Advertisement