बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'कुली नंबर 1' के प्रमोशन और तैयारियों में लगे हुए हैं. इसी बीच सारा अली खान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो वरुण धवन के साथ 'नॉक नॉक' गेम खेलती दिख रही हैं. वीडियो को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
सारा ने वरुण से किया मजाक
सारा अली खान वैसे भी अपने फनी अंदाज के लिए जानी जाती हैं और इस वीडियो में भी उन्होंने अपना यही अंदाज दिखाया है. वीडियो में सारा हंसते हुए वरुण से कहती हैं, 'नॉक नॉक'. इसके जवाब में वरुण कहते हैं, 'व्हूज देयर'. सारा कहती हैं- कैश. वरुण कहते हैं- कैश हू? इसके जवाब में सारा कहती हैं- नो थैंक्स, लेकिन मुझे पीनट्स से दिक्कत नहीं है.
सारा का यह जोके सुनकर वरुण धवन हार मान लेते हैं और भगवान को याद करने लगते हैं. सारा और वरुण के इस वीडियो को 6 लाख बार देखा जा चुका है. फैन्स भी दोनों के वीडियो पर रिएक्शन दे रहे हैं. हाल ही में दोनों सितारों ने एक साथ फोटोशूट भी कराया था, जिसे फैन्स ने खूब पसंद किया था.
सारा अली खान और वरुण धवन पहली बार एक साथ फिल्म 'कुली नंबर 1' में काम करते दिखेंगे. इस फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर क्रिसमस 2020 पर रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा सारा अली खान, अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. सारा अली खान ने बॉलीवुड में फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू किया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.