scorecardresearch
 

'अतरंगी रे' की रिलीज से पहले सारा पहुंची निजामुद्दीन दरगाह, कव्वाली में डूबी आईं नजर

आनंद एल राय के निर्देशन में बनी 'अतरंगी रे' में सारा एक बिहारी लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं. फिल्म में वो एक ऐसी लड़की का रोल निभाने वाली हैं, जो अपने पति और बॉयफ्रेंड दोनों से प्यार करती है. रिंकू का मानना है कि अगर उसे दोनों ही ऑप्शन अच्छे मिल रहे हैं, तो दोनों के साथ रहने में हर्ज क्या है. 

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निजामुद्दीन दरगाह पहुंची सारा अली खान
  • कव्वाली में डूबी आईं नजर

इन दिनों सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' को लेकर सुर्खियों में हैं. सारा अली खान अपनी हर फिल्म का प्रमोशन भी खूब करती हैं. इसलिये फिल्म रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी रहती हैं. फिल्म के लिये अकसर सारा को धार्मिक जगहों पर भी जाते देखा गया है. मंदिर हो या मस्जिद सारा हर जगह जाकर अपनी फिल्म की सफलता के लिये दुआ करती दिखती हैं. जैसे कुछ समय पहले सारा को दिल्ली के निजामुद्दीन दरगाह पर देखा गया. 

Advertisement

निजामुद्दीन दरगाह पर सारा अली खान 
सारा अली खान उन बॉलीवुड स्टार्स में से हैं, जो जोर-शोर से अपनी फिल्म का प्रमोशन करती हैं. मेहनत के साथ-साथ सारा को दुआओं पर भी काफी यकीन है. इसलिये वो धार्मिक जगहों पर जाकर फिल्म की कामयाबी की दुआ मांगती हैं. हाल ही में सारा अली खान को दिल्ली के निजामुद्दीन दरगाह पर कव्वाली का लुत्फ उठाते देखा गया.

'कटरीना-विक्की की शादी की तरह सिक्योर रखें पासवर्ड', दिल्ली पुलिस का ट्वीट वायरल

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) 

सारा अली खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर निजामुद्दीन दरगाह का एक वीडियो भी शेयर किया. वीडियो में दरगार पर बैठी सारा अली खान को 'कुन फाया कुन' गाने में डूबते हुए देखा जा सकता है. इंस्टा स्टोरी में सारा लिखती हैं कि 'जुमा मुबारक'. इसके साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म के कैरेक्टर रिंकू को भी मेंशन किया है. वो लिखती हैं कि 'हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह पहुंची रिंकू.' वीडियो में सारा पर्पल और ग्रीन कलर आउटफिट पहने दिख रही हैं.

Advertisement

Bhojpuri Song: 'छम्मक छल्लो' में अरविंद अकेला के साथ जमकर थिरकीं आकांक्षा दुबे, व्‍यूज 8 लाख के पार

सारा अली खान

बिहारी लड़की की भूमिका में दिखेंगी सारा
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी 'अतरंगी रे' में सारा एक बिहारी लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं. फिल्म में वो एक ऐसी लड़की का रोल निभाने वाली हैं, जो अपने पति और बॉयफ्रेंड दोनों से प्यार करती है. रिंकू का मानना है कि अगर उसे दोनों ही ऑप्शन अच्छे मिल रहे हैं, तो दोनों के साथ रहने में हर्ज क्या है. 

फिल्म में धनुष सारा अली खान के पति के रोल में हैं. वहीं अक्षय कुमार उनके बॉयफ्रेंड का किरदार निभा रहे हैं. अतरंगी रे 24 दिसंबर, 2021 को Disney+ Hotstar पर रिलीज होगी. 

 

Advertisement
Advertisement