बॉलीवुड की यंग डीवा सारा अली खान आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'अतरंगी रे' के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं. यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 24 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. सारा अली खान इस फिल्म में अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार धनुष संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने संभाला है. फिल्म के प्रोमो और सॉन्ग्स को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. मेकर्स और स्टार्स इस फिल्म की रिलीज को हिट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
सारा ने किस तरह अक्षय को मनाया?
कुछ महीनों पहले फिल्म की शुटिंग के दौरान सारा अली खान ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह 'नमस्कार दर्शकों' के साथ एंट्री लेती नजर आई थीं. इसके साथ ही इस वीडियो में अक्षय कुमार भी नजर आए थे. इस वीडियो को दर्शकों का काफी प्यार मिला था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वीडियो में अक्षय कुमार को फीचर करने के लिए सारा को उनके हाथ-पैर जोड़ने पड़ गए थे.
अक्षय ने यह वीडियो करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद सारा ने उन्हें बड़ी ही मुश्किल से इसे करने के लिए मनाया था. सारा ने इसके बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि मैंने अक्षय सर से वीडियो करने के लिए कहा. मैंने करवा दिया. वह इनकार कर रहे थे, लेकिन मैंने बस बोला, सर, प्लीज कर लो, प्लीज कर लो, अल्लाह के नाम पर करलो बाबा, अल्लाह के नाम पर करलो. तब जाकर उन्होंने किया.
Sara Ali Khan संग काम नहीं करना चाहती अमृता सिंह, क्या है वजह?
फिल्म 'अतरंगी रे' में सारा अली खान और अक्षय कुमार पहली बार साथ नजर आएंगे. हालांकि, अक्षय कुमार ने सारा के पिता सैफ अली कान संग कई फिल्मों में काम किया है. दोनों ही फिल्म 'टशन', 'ये दिल्लगी', 'कीमत', 'मैं खिलाड़ी तू अनांड़ी', 'आरजू', 'तू चोर मैं सिपाही' समेत कई फिल्मों में साथ नजर आए हैं. फिल्म 'अतरंगी रे' में एआर रहमान ने म्यूजिक कंपोज किया है. इसके अलावा इस फिल्म का प्रोडक्शन टी-सीरीज, केप ऑफ गुड फिल्म्स और कलर येलो प्रोडक्शन्स ने संभाला है.