
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनकी बहन और एक्ट्रेस सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर उन्हें विश किया है. और अपने भाई के लिए केक भी पर्सनलाइज्ड कराया है. सारा ने इब्राहिम के लिए फुटबॉल का केक डिजाइन कराया है.
सारा ने बनवाया भाई के लिए स्पेशल केक
केक साथ कैप्शन में सारा ने लिखा- मैं अपने भाई इब्राहिम से प्यार करती हूं. साथ ही केक पर Chelsea Football Club लिखा हुआ है. और जर्सी नंबर 7 के साथ Iggy को कटआउट लगा है. इस खूबसूरत से ब्लू एंड व्हाइट केक पर सारा ने हैप्पी बर्थडे का पोस्टर भी लगाया है.
बता दें कि इब्राहिम अली खान को फुटबॉल का शौक है. वो अक्सर अपने सेलिब्रिटी फ्रेंड्स के साथ फुटबॉल खेलते नजर आते हैं. इब्राहिम सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे हैं. इब्राहिम अपनी बहन और मां के काफी क्लोज हैं. अक्सर उन्हें मां और बहन के साथ स्पॉट किया जाता है. वो मां-बहन के साथ हॉलिडे एंजॉय करने के लिए भी जाते रहते हैं.
वहीं सारा की बात करें तो सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. अभिषेक कपूर की इस फिल्म में सुशांत उनके अपोजिट रोल में थे. इस फिल्म के बाद सारा रणवीर सिंह स्टारर फिल्म सिंबा में नजर आईं. हालांकि, इस फिल्म में उनका रोल ज्यादा नहीं था. इसके अलावा सारा लव आज कल और कुली नंबर वन जैसी फिल्में भी कर चुकी हैं.