बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने चुलबुले अंदाज की वजह से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामियाब रही हैं. पिछली फिल्म अतरंगी रे में उनके अभिनय की काफी सराहना की गई. ऐसे में सारा का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर है. एक्ट्रेस अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखती हैं और फिट होने के लिए वे नियमित रूप से एक्सरसाइज करती हैं. हाल ही में सारा ने एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.
सारा ने शेयर किया वीडियो
सारा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. इसमें वे अलग-अलग एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. ये एक कोलाज वीडियो है जिसमें वे तरह-तरह से अपनी बॉडी को फिट रखने में जुटी हुई हैं, इसमें वे अपनी फेवरेट स्विमिंग करती भी नजर आ रही हैं. सारा सर्वगुण सम्पन्न हैं. एक्ट्रेस हर तरह से अपने आप को स्ट्रॉन्ग रखती हैं. उनकी हाजिर जवाबी भी शानदार है. इसके अलावा अब अपनी पोएम्स के लिए तो वे पॉपुलर हैं हीं. अब इस वीडियो से ये भी साफ हो गया कि जब फिटनेस की बात आती है तो सारा की सिंसेरिटी देखने को मिलती है.
फ्री टाइम में सारा कभी भी घर पर बैठना पसंद नहीं करती हैं. उन्हें घूमना बहुत पसंद है. कभी फ्रेंड्स संग तो कभी फैमिली संग वे कहीं ना कहीं सफर पर होती हैं. मालदीव हो या कश्मीर एक्ट्रेस अपनी लाइफ का फन टाइम कभी मिस नहीं करतीं. सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली सारा फैंस संग अपनी डेली एक्टिविटीज की फोटोज भी शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपने इस फिटनेस फ्रीक वीडियो के साथ एक स्पेशल मैसेज भी शेयर किया है.
गुलाबी लहंगे में Akshra Singh की खूबसूरती का कमाल, फैंस बोले झक्कास
लक्ष्मण उतेकर की मूवी में कर रहीं काम
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान के पास इस समय कुछ प्रोजेक्ट्स हैं. वे लक्ष्मण उतेकर की एक अनटाइटल्ड मूवी में नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है. सारा ने अतरंगी रे में डबल रोल प्ले कर फैंस को इंप्रेस तो किया ही है साथ ही उन्होंने फिल्ममेकर्स का भी भरोसा जीता है.