सारा अली खान ने 2-3 सालों में ही अपना अच्छा खासा फैन फॉलोइंग बेस तैयार कर लिया है. एक्ट्रेस अब अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे के प्रमोशन में बिजी हैं. सारा अली खान की इस फिल्म को लेकर काफी समय से बज बना हुआ था. फिलहाल फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे फैंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. साथ ही उनका सॉन्ग चका चक भी काफी वायरल हो रहा है. अब एक्ट्रेस ने फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ एजेंडा आजतक में शिरकत की और अपनी इस मूवी का प्रमोशन किया. इस दौरान सारा ने मॉडरेटर विक्रांत गुप्ता को जाह्नवी कपूर संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में बताया.
जाह्ववी संग बॉन्डिंग पर बोलीं सारा
सारा अली खान ने बताया कि वैसे तो उनका और जाह्नवी का अपना अलग ही फ्रेंड सर्किल है. लेकिन इसके बाद भी जाह्नवी और अनन्या पांडे के साथ उनका एक खास किस्म का जुड़ाव हो चुका है. इसकी वजह ये है कि तीनों ने ही लगभग एक समय पर ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. मगर इसके बाद ही कोरोना ने दस्तक दे दी और चीजें ठीक तरह से नहीं हो पाईं. ऐसे में सारा ने कहा कि उनकी दोस्त जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे ही इस फीलिंग को बेहतर समझ सकती हैं क्योंकि ये करियर का सवाल है. शायद उनकी मां अमृता सिंह भी इस चीज से उस तरह ना रिलेट कर पाएं जितना सारा इस बात पर जाह्नवी और अनन्या के साथ रिलेट कर पाती हैं.
सारा अली खान को पेरेंट्स से मिलती है ये नसीहत
सारा अली खान इंडस्ट्री में नई हैं. एक्ट्रेस हमेशा अपने एल्डर्स की रिस्पेक्ट करती हैं. सारा के माता-पिता दोनों ही एक्टर हैं. ऐसे में सारा अली खान ने बताया कि वे किसी भी फिल्म से पहले अपने पापा सैफ अली खान और मां अमृता सिंह से भी सलाह लेती हैं. इस दौरान उन्हें दोनों से ही एक तरह की ही नसीहत मिलती है. सारा को पेरेंट्स कहते हैं कि- कोई भी फिल्म सिर्फ 2 घंटे की नहीं होती है. जब भी कोई फिल्म बनती है तो उसे बनाने में साल भर से भी ज्यादा का समय लगता है. उस मूवी के साथ आपको जुड़े रहना पड़ता है. ऐसे में अगर आप कोई फिल्म कर रहे हो और आपको हर दिन उठकर उस फिल्म के साथ वो कनेक्शन नहीं आ रहा है उसमें इंटरेस्ट लूज हो रहा है तो ऐसे में आपके उस फिल्म को करने का कोई फायदा नहीं.
India's Best Dancer 2: कंटेस्टेंट की लव स्टोरी सुन हंस पड़ीं आशा भोसले, फिर दी ये नसीहत
सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वे कई अपनी पर्सनल लाइफ से फैंस को अपडेट रखती हैं. सारा की खासियत है उनका वही बिंदास अंदाज. एजेंडा आजतक के मंच पर सारा अपने हमेशा की तरह दिल जीत लेने वाले अंदाज में नजर आईं. उन्होंने डांस किया और ऑनस्पॉट अपनी शायरी भी सभी को सुनाई.