scorecardresearch
 

आरती-शंखनाद के बीच गणेशोत्सव, सारा अली खान ने मां अमृता संग की पूजा

सारा ने गणपति बप्पा के आगे हाथ जोड़े अपनी तस्वीर शेयर की है. जहां एक ओर ऑफ व्हाइट ट्रेड‍िशनल इंड‍ियन अटायर में सारा तो वहीं अमृता ब्लू सलवार सूट में फेस्ट‍िव मूड में नजर आईं. सारा ने तस्वीरों के अलावा भगवान गणेश की आरती करते वीड‍ियो भी शेयर किया है.

Advertisement
X
अमृता सिंह-सारा अली खान
अमृता सिंह-सारा अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सारा अली खान के घर विराजे गणपति
  • मां अमृता संग की पूजा-आरती
  • एक्ट्रेस ने शेयर की फोटोज

देशभर में शुक्रवार को गणेशोत्सव की धूम रही. घर-घर में गणपति बप्पा विराजे और उनकी पूजा-उपासना से हर घर महकता रहा. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी जोर-शोर से गणपति बप्पा का स्वागत किया. सारा अली खान ने भी मां अमृता सिंह के साथ अपने घर में भगवान गणेश की स्थापना की है. उन्होंने इसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है. 

Advertisement

सारा ने गणपति बप्पा के आगे हाथ जोड़े अपनी तस्वीर शेयर की है. जहां एक ओर ऑफ व्हाइट ट्रेड‍िशनल इंड‍ियन अटायर में सारा तो वहीं अमृता ब्लू सलवार सूट में फेस्ट‍िव मूड में नजर आईं. सारा ने तस्वीरों के अलावा भगवान गणेश की आरती करते वीड‍ियो भी शेयर किया है. इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा इस वीड‍ियो क्ल‍िप में अमृता गणेश जी की आरती करती नजर आ रही हैं. मंत्रोच्चारण, घंटी और शंखनाद के बीच गणेश जी की आरती का यह वीड‍ियो शेयर कर सारा ने लिखा 'गणपति बप्पा मोरया'. 

Ganesh Chaturthi 2021: सेलेब्स ने किया बप्पा का स्वागत, गणेशोत्सव की दी बधाई

खान पर‍िवार के घर पधारे भगवान गणेश 

सारा के पापा सैफ अली खान ने भी अपनी फैमिली के साथ भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की है. करीना कपूर ने सैफ और अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ फोटोज शेयर किए हैं. इनमें सैफ और तैमूर गणपति बप्पा के आगे हाथ जोड़े देखे जा सकते हैं. इसके अलावा तैमूर ने क्ले से गणपति बप्पा की प्यारी मूर्तियां भी बनाई. 

Advertisement
सारा अली खान इंस्टा स्टोरी

इन बॉलीवुड फिल्मों में दिखी Ganesh Chaturthi की धूम, सेलिब्रेट हुआ गणेशोत्सव

शिल्पा शेट्टी ने की गणपति पूजा 

गणेशोत्सव का त्यौहार महाराष्ट्र में प्रमुखता के साथ मनाया जाता है. इसमें बॉलीवुड के हर पॉपुलर सेल‍िब्रिटी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. श‍िल्पा शेट्टी से लेकर सलमान खान तक, सभी के घर गणपति की स्थापना की जाती है. इस साल भी सभी सितारों के घर गणेश भगवान पधारे हैं. श‍िल्पा ने इसकी तस्वीरें और आरती के वीड‍ियोज शेयर किए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement