scorecardresearch
 

Sara Ali Khan की नन्हीं फैन का डांस, देखकर आप भी कहेंगे 'चका चक'

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तान्या नाम की यह बच्ची सारा अली खान के फेमस गाने चका चक पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है. तान्या ने बिलकुल सारा अली खान जैसी ग्रीन साड़ी और पिंक ब्लाउज पहना है. उनके पीछे टीवी पर सारा का गाना देखा जा सकता है. तान्या एकदम सारा के कदम से कदम मिलाकर नाच रही हैं. 

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सारा की नन्हीं फैन ने किया डांस
  • सारा ने भी शेयर किया बच्ची का वीडियो

सारा अली खान की फिल्म 'अतरंगी रे' के चर्चे अभी तक हर तरफ हो रहे हैं. सारा ने इस फिल्म के रिंकू सूर्यवंशी का किरदार निभाकर फैंस को खुश कर दिया है. साथ ही फिल्म में उनके डांस की तारीफ भी खूब हो रही है. सारा अली खान ने 'अतरंगी रे' के गाने 'चका चक' में जबरदस्त डांस किया है. साथ ही उन्होंने अपने मूव्स को असल जिंदगी में भी दिखाया. लेकिन अब सारा की एक छोटी फैन अपने डांस मूव्स से इंटरनेट का दिल जीतने में लगी हुई हैं.

Advertisement

सारा की नन्हीं फैन ने किया डांस

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तान्या नाम की यह बच्ची सारा अली खान के फेमस गाने चका चक पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है. तान्या ने बिलकुल सारा अली खान जैसी ग्रीन साड़ी और पिंक ब्लाउज पहना है. उनके पीछे टीवी पर सारा का गाना देखा जा सकता है. तान्या एकदम सारा के कदम से कदम मिलाकर नाच रही हैं. 

समंदर में लगाई डुबकी, ATV बाइक की सवारी, ये हैं Sara Ali Khan के 2021 के बेस्ट मोमेंट्स

सारा ने भी शेयर किया बच्ची का वीडियो

नन्हीं तान्या का यह क्यूट अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. इतना ही नहीं यह वीडियो वायरल होते-होते खुद सारा अली खान तक भी पहुंच गया है. सारा ने वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए सारा लिखती हैं- 'बेहद क्यूट.'

Advertisement
सारा अली खान की इंस्टा स्टोरी

फिल्म 'अतरंगी रे' के प्रमोशन के लिए सारा अली खान ने चका चक गाने पर खूब डांस किया है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने साथ रणवीर सिंह, माधुरी दीक्षित, रुपाली गांगुली संग पैपराजी तक को इस गाने पर नचा दिया था.

Atrangi Re को Boycott करने की उठ रही मांग, आखिर क्या है वजह?

वैसे 'अतरंगी रे' में सारा बिलकुल अलग किरदार में नजर आई हैं. लंबे समय बाद सारा के काम को दर्शकों ने सराहा है. फिल्म में धनुष और अक्षय कुमार सारा के हीरो बने थे. जहां अक्षय अपने मजाकिया रोल में दिखे वहीं धनुष के काम ने दर्शकों का दिल जीता. आनंद एल राय की यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी. 

 

Advertisement
Advertisement