बॉलीवुड स्टार्स फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. कभी सोशल मीडिया पर कभी सिल्वर स्क्रीन पर तो कभी अवॉर्ड फंक्शन्स में स्टार्स अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लेते हैं. हाल ही में इंडस्ट्री की दो क्यूट स्टार किड्स ने साथ में डांस परफॉर्मेंस दी. सारा अली खान और अनन्या पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों साथ में डांस करती नजर आ रही हैं. दोनों सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे के गाने पर डांस कर रही हैं.
सारा अनन्या का धमाकेदार डांस
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर इस डांस वीडियो की क्लिप भी शेयर की है. इस क्लिप में दोनों साथ में खूबसूरत डांस कर रही हैं. दोनों के स्टेप्स हूबहू एक जैसे नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस देखकर लग रहा है कि दोनों ने इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए काफी मेहनत भी की है. सारा जहां एक तरफ कलरफुल प्रिंटेड फ्लोरल ड्रेस में नजर आ रही हैं तो वहीं प्रिंटेड डार्क ब्लू लॉन्ग ड्रेस में अनन्या पांडे दिखाई दे रही हैं. दोनों सारा अली खान की अतरंगी रे के गाने चका चक पर नाच रही हैं. इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है और ये सॉन्ग पहले से ही लोगों का पसंदीदा बन गया है.
वीडियो शेयर करते हुए सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा कि- चकाचक गर्ल्स. ठुमका और ट्विर्ल्स. मेरी प्यारी अनन्या पांडे ने इसे बहुत जल्दी सीख लिया. @ananyapanday. ये परफॉर्मेंस दोनों की मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड, 2021 के मौके पर देखने को मिली. कई सारे फैंस को भी स्टार किड्स की ये डांस परफॉर्मेंस काफी पसंद आई है. एक शख्स ने लिखा- आप दोनों बहुत क्यूट लग रही हैं. एक दूसरे शख्स ने लिखा- अन्नी और सारा मेरी दो सबसे प्यारी एक्ट्रेस हैं. एक अन्य शख्स ने लिखा- बहुत सुंदर. इसके अलावा कई सारे फैंस ने हार्ट और फायर इमोजी शेयर किया है.
वीकेंड से पहले Malaika Arora की तस्वीर ने बढ़ाया टेम्प्रेचर, वायरल बिकिनी फोटो
साउथ सुपरस्टार्स संग नजर आएंगी अनन्या-सारा
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान काफी समय से अतरंगी रे फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. इस मूवी में साउथ सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार संग काम करती नजर आएंगी. इसका निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं. वहीं अनन्या पांडे की बात करें तो वे भी साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के अपोजिट फिल्म लिगर में नजर आएंगी. इस मूवी में माइक टाइसन भी अहम रोल में हैं. हाल ही में फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है.