scorecardresearch
 

Sara Ali Khan ने रणवीर सिंह संग 'चका चक' गाने पर किया नागिन डांस, वीडियो Viral

शनिवार को सारा अली खान ने एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह माधुरी दीक्षित के साथ 'चका चक' गाने पर डांस कर रही थीं. सारा ने इस डांस को ट्विस्ट देते हुए माधुरी के फेमस गाने 'चने के खेत में' के स्टेप्स किए थे. अब सारा ने रणवीर सिंह के साथ 'चका चक' पर डांस किया है. 

Advertisement
X
रणवीर सिंह, सारा अली खान
रणवीर सिंह, सारा अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सारा अली खान का रणवीर संग डांस
  • अतरंगी रे का अतरंगी स्टाइल में प्रमोशन
  • 24 दिसंबर को आएगी रणवीर-सारा की फिल्में

सारा अली खान ने अपनी नई फिल्म 'अतरंगी रे' को प्रमोट करने का नया तरीका ढूंढ निकाला है. सारा इन दिनों अपने डांस के दम पर फैंस को इम्प्रेस कर रही हैं. साथ ही अपनी फिल्म का प्रमोशन भी कर रही हैं. कुछ समय पहले ही 'अतरंगी रे' का गाना 'चका चक' रिलीज हुआ है. इस गाने ने आते ही धूम मचानी शुरू कर दी. ये गाना सारा अली खान के किरदार रिंकू पर फिल्माया गया है. गाने में सारा कमाल के डांस स्टेप्स करती नजर आई थीं. अब सारा अपने इस बढ़िया गाने और डांस को सेलेब्स के साथ करने में लगी हैं.  

Advertisement

माधुरी के बाद रणवीर संग किया डांस

शनिवार को सारा अली खान ने एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह माधुरी दीक्षित के साथ 'चका चक' गाने पर डांस कर रही थीं. सारा ने इस डांस को ट्विस्ट देते हुए माधुरी के फेमस गाने 'चने के खेत में' के स्टेप्स किए थे. अब सारा ने रणवीर सिंह के साथ 'चका चक' पर नागिन डांस किया है. 

सारा अली खान ने एक इंस्टाग्राम रील शेयर की है. इस रील में वह 'चका चक' गाने पर रणवीर सिंह के साथ बेहतरीन डांस करती दिख रही हैं. वीडियो में सारा ने बेहद खूबसूरत ग्रीन, गोल्डन और पिंक कलर के कॉम्बिनेशन वाला सूट पहना हुआ है. वहीं रणवीर व्हाइट पैंट, बेज शर्ट और ब्राउन लेदर जैकेट पहने हुए हैं. दोनों का अंदाज देखने लायक है. दिलचस्प बात ये है कि सारा और रणवीर सिंह की फिल्म 'अतरंगी रे' और '83' एक ही दिन रिलीज हो रही हैं. 

Advertisement

धनुष और अक्षय कुमार में कौन बेहतर? सारा अली खान ने दिया मजेदार जवाब

रणवीर को बताया सुपर डुपर

वीडियो को कैप्शन देते हुए सारा अली खान ने लिखा, ''सुपर डुपर अल्ट्रा कूल रणवीर सिंह. एक बार फिर साबित करते हुए कि क्यों है वो किंग. इसके लिए शुक्रिया. तुम्हारे साथ डांस करना मिस कर रही थी. तुम गोल्ड हो.'' इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस ने तारीफों के पुल बांधे हुए हैं. कोई हार्ट इमोजी शेयर कर रहा है, तो कोई सारा को खूबसूरत और रणवीर संग उनकी जोड़ी को बेमिसाल बता रहे हैं. 

ऐसा क्या है जो मां भी नहीं समझेंगी, लेकिन जाह्नवी समझ सकती हैं, क्यों बोलीं सारा अली खान?

फिल्म 'अतरंगी रे' को डायरेक्टर आनंद एल राय ने बनाया है. ये कहानी रिंकू नाम की एक लड़की की है, जिसकी एक तमिल लड़के से जबरन शादी हो जाती है. रिंकू किसी और से प्यार करती है. आगे तीनों की जिंदगी क्या मोड़ लेगी यही फिल्म की अतरंगी कहानी है. सारा के साथ धनुष और अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आने वाले हैं. 'अतरंगी रे' 24 दिसंबर को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement