scorecardresearch
 

Sara Ali Khan ने Madhuri Dixit संग किया 'चका चक' डांस, वायरल हो रहा वीडियो

सारा अली खान ने माधुरी दीक्षित के साथ डांस करते हुए अपने वीडियो को शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस वीडियो में सारा और माधुरी बेहद क्यूट लग रही हैं. अपने डांस को सारा अली खान ने ट्विस्ट भी दे दिया है.

Advertisement
X
सारा अली खान और माधुरी दीक्षित
सारा अली खान और माधुरी दीक्षित
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सारा ने किया माधुरी संग डांस
  • सारा कर रहीं अतरंगी रे का प्रमोशन
  • 24 दिसंबर को आएगी फिल्म

सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म का गाना ‘चका चक’ कुछ दिन पहले ही आया है. इस गाने ने आते ही धूम मचाना शुरू कर दिया है. इस गाने में सारा अली खान का किरदार रिंकू, धनुष की शादी में नाच रहा है. सारा प्रमोशन के दौरान 'चका चक' गाने पर डांस भी कर रही हैं. अब सारा ने धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ डांस किया है. 

Advertisement

सारा ने किया माधुरी संग डांस

सारा अली खान ने माधुरी दीक्षित के साथ डांस करते हुए अपने वीडियो को शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस वीडियो में सारा और माधुरी बेहद क्यूट लग रही हैं. अपने डांस को सारा अली खान ने ट्विस्ट भी दे दिया है. वीडियो में सारा अपने गाने 'चका चक' पर माधुरी दीक्षित के हिट गाने ‘चने के खेत में’ के हुक स्टेप्स कर रही हैं. दोनों का ये स्टाइल यूजर्स का दिल जीत रहा है. 

कार से निकलकर भागीं Sara Ali Khan, पैपराजी से बोला- आप फोटो खींच रहे मेरा फोन गुम गया है, Video

डांस वीडियो में सारा अली खान ने व्हाइट कलर का फ्लोरल लंहगा पहना है. वहीं माधुरी दीक्षित गुलाबी और पीच कलर के सूट में नजर आ रही हैं. सारा अली खान ने इस वीडियो को कैप्शन दिया- ''चने के खेत में चका चक किया. पूरी उम्र माधुरी दीक्षित मैम ने प्रेरित किया और अब उनके साथ डांस करके खुश हुआ मेरा जिया. बहुत-बहुत शुक्रिया मैम इसके लिए.'' इससे पहले सारा ने अनन्या पांडे के साथ 'चका चक' गाने पर डांस किया था. 

Advertisement

फिल्म 'अतरंगी रे' में सारा अली खान के साथ अक्षय कुमार और धनुष मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म को टी-सीरीज, कलर येलो प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. इसके निर्देशक आनंद एल राय हैं. 24 दिसंबर को 'अतरंगी रे' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. यह तीन अतरंगी किरदारों की कहानी है.

 

Advertisement
Advertisement