कोरोना कर्फ्यू के बीच कई बॉलीवुड सेलेब्स छुट्टियां मनाने शहर से बाहर गए हुए हैं. सारा अली खान भी मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपना हर पल फैंस के साथ शेयर करती हैं. उनकी फोटोज और वीडियोज पर उनके फैंस काफी प्यार बरसते हैं. अब सारा की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वे अपनी दोस्त और ट्रेनर नम्रता पुरोहित के साथ कैंडल लाइट डिनर को एन्जॉय कर रही हैं. सारा अपने इस वेकेशन में मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ गई हुई हैं.
मालदीव में कैंडल लाइट डिनर
ये तस्वीर उनकी दोस्त और ट्रेनर नम्रता पुरोहित ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटो में देखा जा सकता है दोनों कुर्सी पर बैठी हुई हैं, उनके सामने टेबल पर 2 मोमबत्ती जल रही हैं और दोनों कैमरे की ओर पोज दे रही हैं. पिक्चर को शेयर करते हुए नम्रता पुरोहित ने सारा अली खान को टैग भी किया है. इस तस्वीर पर सारा ने कमेंट करते हुए बहुत सारी कैंडल इमोटिकॉन शेयर किया है.
जाह्नवी संग मालदीव में किया वर्कआउट
पिक्चर पर काफी कमेंट देखने को मिल रहे हैं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "सारा आप बेहद खूबसूरत लग रही हैं" दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए दोनों के बॉन्ड को परफेक्ट बताया. सारा अली खान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर संग मालदीव में वर्कआउट कर रही हैं. पूल के किनारे उनका ये वर्कआउट वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. आपको बता दें उनके इस सेशन को उनकी ट्रेनर नम्रता पुरोहित देख रही हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्दी ही फिल्म ‘अतरंगी रे’ में दिखाई देंगी. इस फिल्म में वे अक्षय कुमार और धनुष के साथ अहम रोल प्ले करेंगी. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं.