सारा अली खान अपने मिलनसार और डाउन टू अर्थ नेचर के लिए बहुत पॉपुलर हैं. उनका ट्रेडिशनल फैशन भी फैंस के बीच बहुत पसंद किया जाता है. सारा को अक्सर सलवार सूट या शरारा पहने देखा गया है. उनके इस फैशन स्टाइल को देख लगता भी है कि एक्ट्रेस को ट्रेडिशनल ड्रेस में सहज महसूस होता है. अब हाल ही में सारा ने एक इंटरव्यू में अपने पसंदीदा फैशन स्टाइल के बारे में बताया.
इंटरव्यू में सारा से पूछा गया कि उन्हें विंटेज या डिजाइनर कपड़ों में से कौन सा पसंद है. इस सवाल पर एक्ट्रेस ने बिना देर लगाए कहा 'रोड साइड'. सारा पहले भी कई दफा अपने नॉर्मल फैशन च्वॉइस पर बातें कर चुकी हैं. हैदराबाद में अपनी मां अमृता सिंह के साथ स्ट्रीट साइड जूलरी शॉपिंग करते सारा की तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थी.
Salman Khan को देर रात सांप ने काटा, 7 घंटे तक हॉस्पिटल में रहे एडमिट
21 साल की उम्र में मिला था सबसे महंगा हैंडबैग
इस इंटरव्यू में सारा ने और भी कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने अपने यूनिफॉर्म (डेली वियर कपड़ों) पर कहा कि उन्हें व्हाइट चिकनकारी सलवार सूट और फुटवियर में जूती पहनना पसंद है. उन्हें 21 साल की उम्र में अपनी मां से सबसे महंगा हैंडबैग मिला था जो कि उन्हें पसंद नहीं आया था. ऐसा इसलिए क्योंकि उस बैग पर काफी पैसे लगे थे जो एक्ट्रेस को पसंद नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि जब वे ड्यूटी फ्री शॉप्स में जाती हैं तब, वे नेलपेंट्स ट्राई करती हैं.
The Kapil Sharma Show: जब मृणाल ने शाहिद को चांटा मारा, कान हो गया था सुन्न, एक्टर ने बताया
अतरंगी रे में सारा के काम की सराहना
सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में अतरंगी रे में देखा गया था. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सारा को साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ पेयर किया गया था. फिल्म में अक्षय कुमार भी सपोर्टिंग रोल में थे. अतरंगी रे को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, साथ में सारा के काम की सराहना भी की जा रही है.