बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की शरारतों से हर कोई वाकिफ है. निजी जिंदगी में भाई और दोस्तों के साथ उनकी मस्ती और बदमाशी, एक्ट्रेस खुद कई दफा बता चुकी हैं. 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे पर भी सारा ने मस्ती करते एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने इमोजीज की तरह अपना फेश एक्सप्रेशन शो किया है.
वीडियो में सारा ने हर तरह के इमोजीज जैसा अपना भाव दिखाया है. और तो और, सारा ने इमोजीज के कलर से भी अपना आउटफिट मैच किया है. उन्होंने यलो अटायर में ये वीडियो बनाया है. चौंकने वाले एक्सप्रेशन से शुरुआत कर सारा ने क्यूट, एंग्री, इमोशनल, हैप्पी, टीजिंग, अपसेट सभी तरह के इमोजी एक्सप्रेशन को लाइव कर दिया है. उन्होंने इसे शेयर कर कैप्शन में लिखा 'वर्ल्ड इमोजी डे है, तो अपने तरीके से इसका मजा लें.'
इस खास फैन के लिए अनुष्का ने रास्ते में रुककर खिंचाई फोटो, जानें कौन है वो?
मिनिषा लांबा ने कंफर्म किया रिलेशनशिप, शेयर की बॉयफ्रेंड संग फोटो
सारा का शायराना शौक
इससे पहले सारा ने व्हाइट एथनिक लुक में भी अपनी दिलकश अदाएं बिखेरी थी. उन्होंने अपनी फोटो शेयर कर लिखा 'आजाद रहिए अपने विचारों से लेकिन बंधे रहिए अपने संस्कारों से'. वैसे एक्ट्रेस ने अपनी कविता के शौक का परिचय पहले भी दिया है. कभी घर में एंकरिंग करते तो कभी सैर-सपाटे का वीडियो बनाते, सारा हर बार तुकबंदी कर अपने पोस्ट्स को मजेदार बनाती हैं.
विक्की कौशल के साथ इस फिल्म में आएंगी नजर
सारा अली खान को पिछली दफा फिल्म कूली नंबर 1 में वरुण धवन के साथ देखा गया था. फिल्म बुरी तरह पिट गई थी. अब सारा की अपकमिंग फिल्मों में अतरंगी रे में नजर आएंगी. इस फिल्म में वे अक्षय कुमार और धनुष के साथ काम कर रही हैं. इसके अलावा चर्चा है कि सारा, विक्की कौशल के साथ फिल्म द इमोर्टल अश्वथामा में भी काम कर रही हैं.