scorecardresearch
 

Akshay Kumar को दिया Sara Ali Khan ने निकनेम, रजनीकांत से है कनेक्शन

अक्षय कुमार की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. जबसे एक्टर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है, तभी से उनका फैन बेस लगातार बढ़ता जा रहा है. फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार अपने डिसिप्लिन और डेडीकेशन के लिए भी जाने जाते हैं. इसी बात को देखते हुए फिल्म 'अतरंगी रे' को-स्टार सारा अली खान ने उन्हें निकनेम दिया है, जिसका कनेक्शन साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत से भी है.

Advertisement
X
अतरंगी रे फिल्म
अतरंगी रे फिल्म
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सारा अली खान ने अक्षय को दिया निकनेम
  • धनुष को बताया- एक्टिंग का इंस्टीट्यूशन

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. जबसे एक्टर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है, तभी से उनका फैन बेस लगातार बढ़ता जा रहा है. फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार अपने डिसिप्लिन और डेडीकेशन के लिए भी जाने जाते हैं. इसी बात को देखते हुए फिल्म 'अतरंगी रे' को-स्टार सारा अली खान ने उन्हें निकनेम दिया है, जिसका कनेक्शन साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत से भी है. 

Advertisement

सारा ने कही यह बात
सारा अली खान और अक्षय कुमार डायरेक्टर आनंद एल राय की आने वाली फिल्म 'अतरंगी रे' से स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इस फिल्म में साउथ एक्टर धनुष भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. सभी सितारे फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने फिल्म, डायरेक्टर, को-स्टार्स और फिल्म की कहानी पर चर्चा की. 

हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में सारा अली खान ने कहा, "अक्षय कुमार और धनुष संग मैंने पहली बार काम किया है. बहुत अच्छा लगा. मैं अक्षय सर को नॉर्थ का थलाइवर बोलती हूं, क्योंकि उनके अंदर इतनी एनर्जी और स्पार्क है कि किसी को भी वह पसंद आ सकते हैं. वहीं, धनुष सर एक इंस्पीरेशन हैं. एक्टिंग का इंस्टीट्यूशन है उनके अंदर. वह नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर हैं. मैं जिस तरह पानी के बारे में जानती हूं, वह कैमरे के बारे में जानते हैं."

Advertisement

Sara Ali Khan संग काम नहीं करना चाहती अमृता सिंह, क्या है वजह?

सारा अली खान ने आगे कहा कि सेट पर कोई भी दिन ऐसा नहीं गया जब मैंने दोनों से कुछ न सीखा हो. हर समय हम मस्ती करते थे और सीखते थे. हमारी सुबह के सात बजे से शाम के सात बजे तक की शिफ्ट होती थी, लेकिन मैं वहीं बैठकर धनुष सर की सीन देखती थी. साउथ इंडस्ट्री में रजनीकांत को 'थलाइवी' बुलाया जाता है. उनके फैन्स और दर्शक उन्हें इसी निकनेम से बुलाते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement