बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. एक तरफ सारा अपनी फिल्म कुली नंबर 1 का प्रमोशन कर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ अपनी डेली लाइफ की फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी हुई हैं. सारा अली खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से अपना नया वर्कआउट वीडियो शेयर किया है.
जिम में पसीना बहा रहीं सारा अली खान
इस वीडियो में सारा जिम में अपने ट्रेनर संग वर्क्रआउट करती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि खुद को फिट रखने के लिए एक्ट्रेस किस तरह अलग-अलग एक्सरसाइज कर पसीना बहा रही हैं. इस वर्कआउट वीडियो में सारा अली खान कभी पुश अप्स तो कभी स्काउट्स करती नजर आ रही हैं. उन्हें देखकर आपको भी अपनी फिटनेस का ख्याल होने लगेगा.
इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, "जब भी आप संदेह में हों, तो वर्कआउट जरूर करना चाहिए. पुश अप्स और क्रंचेस की गिनती ना करें. स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के साथ आप भक्तिमय हो जाएंगे. क्योंकि यही जिंदगी है." सारा अली खान के इस वीडियो पर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं. जाहिर सी बात है कि एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मालूम हो कि कुछ दिन पहले सारा ने अपनी आने वाली फिल्म अतरंगी रे के को-स्टार धनुष संग वर्कआउट वीडियो शेयर किया था. उस वीडियो को भी फैन्स का ढेर सारा प्यार मिला था. वैसे बात करें सारा अली खान के प्रोजेक्ट्स की तो वह इस क्रिसमस पर वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर वन' में रोमांस करती नजर आएंगी. इसके अलावा सारा अली खान फिल्म अतरंगी रे की तैयारी में भी लगी हुई हैं. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और एक्टर धनुष मुख्य भूमिका में हैं.