बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान लगता है अपने ऊपर लगे ड्रग्स लेने के आरोपों से अनजान है. दरअसल, गोवा में भाई इब्राहिम और दोस्तों के साथ मस्ती करते उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं. ऐसे में यही कयास लगाया जा रहा है कि उन्हें अपने ऊपर रिया चक्रवर्ती द्वारा ड्रग्स लेने के आरोप का पता नहीं है. सारा की ये अनसीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
ये तस्वीरें सारा के एक फैनपेज से शेयर किए गए हैं. इनमें सारा, इब्राहिम और उनके दोस्त गोवा बीच पर मस्ती करते देखे जा सकते हैं. हालांकि ये फोटोज अभी की है, यह नहीं कहा जा सकता. इनमें सारा पर्पल टॉप, शॉर्ट्स और कैप पहनी नजर आ रही हैं. वे बेहद हैप्पी मूड में हैं.
वहीं पिछले दिनों सुशांत केस के ड्रग एंगल में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी टीम को 8 बॉलीवुड एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के नाम गिनाए. टाइम्स नाउ के रिपोर्ट के मुताबिक इनमें सारा अली खान के अलावा रकुल प्रीत का नाम भी शामिल है. ड्रग्स लेने के सवाल पर रिया ने इन स्टार्स का नाम लिया है. चर्चा है कि एनसीबी की टीम जल्द ही इन सेलेब्स को समन भेजेगी.
वर्कफ्रंट पर सारा अली खान को पिछली बार फिल्म लव आज कल में देखा गया था. इसमें वे कार्तिक आर्यन के अपोजिट कास्ट की गई थीं. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में कूली नंबर 1 फिल्म है; डेविड धवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सारा, वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. यह बहुत जल्द रिलीज होने वाली है.