scorecardresearch
 

मंदिर पहुंचीं सारा अली खान, ट्रोल्स ने पूछा- आप हिंदू हो या मुस्लिम?

सारा अली खान आए दिन अपनी ट्रैवलिंग की तस्वीरें फैंस संग शेयर करती रहती हैं, इन दिनों सारा असम में हैं, जहां वे कामख्या मंदिर के दर्शन करने पहुंची हैं. अपनी इन तस्वीरों को सारा ने फैंस संग शेयर भी किया है.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कामख्या मंदिर के दर्शन को पहुंची सारा
  • ट्रोल्स ने पूछा हिंदू हो या मुस्लिम
  • अक्षय के ऑपोजित अतरंगी में नजर आएंगी सारा

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्सर ट्रोल्स का सॉफ्ट टागरेट रही हैं. सारा अली खान के कामख्या मंदिर के दर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हीं सारा भी इन ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं. इन तस्वीरों को देखने के बाद ट्रोल्स उनके धर्म पर सवाल उठाने से बाज नहीं आए.

Advertisement

सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. आए दिन वे अपनी दिनचर्या से जुड़ी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. इन दिनों सारा असम में हैं. असम एक्सप्लोर कर रहीं सारा ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जहां वे वहां के प्रख्यात मंदिर कामख्या के दर्शन करतीं नजर आ रही हैं. 


कार्तिक आर्यन के नाना का हुआ निधन, एक्टर ने शेयर की Throwback Photos

दर्शन कर कृतज्ञ महसूस कर रही हैं सारा

सफेद रंग के सलवार में सारा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों के साथ ही सारा ने कैप्शन में लिखा है, शांति, धन्य और कृतज्ञ. सारा की इन तस्वीरों को देखकर एक ओर जहां फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कुछ ट्रोल्स भी कमेंट करते हुए उनके धर्म पर सवाल उठाने लगते हैं. 

Advertisement


सोशल मीडिया पर वायरल हुई छोटी कंगना, क्वीन ने पूछा- 'ओए छोटी, तू पढ़ाई भी करती हैं या सारा दिन यही सब?'
 

screenshot of sara's comment box

 

ट्रोल्स ने पूछा हिंदू हैं या मुस्लिम
तस्वीर के अपलोड होते ही कुछ फैंस ने जहां सारा को अपना कमेंट बॉक्स ऑफ कर लेने की नसीहत दी, तो वहीं कुछ सारा की इन तस्वीरों को देख उनके धर्म पर सवाल उठाने लगे. एक यूजर लिखते हैं, सारा आप किस धर्म को फॉलो करती हैं. हिंदू या मुस्लिम. वहीं दूसरे यूजर लिखते हैं, आप हिंदू हो या मुस्लिम. 

अक्षय संग अतरंगी रे में आएंगी नजर

सारा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो जल्द ही सारा अतरंगी रे में अक्षय कुमार और धनुष संग सिल्वर स्क्रीन शेयर करतीं नजर आएंगी. इसके अलावा सारा ने अभी किसी और प्रोजेक्ट की ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की है. 

Advertisement
Advertisement