scorecardresearch
 

अतरंगी रे: प्रमोशन में सारा ने पहना 3 लाख की गाउन, जानें कौन है डिजाइनर 

सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे के प्रमोशन में खासी व्यस्त चल रही हैं. पिछले दिनों ही सारा अतरंगी रे के एल्बम लॉन्च के दौरान वाइट रंग का गाउन फ्लॉन्ट करतीं नजर आई थीं. अगर आप भी सारा की इस खूबसूरत गाउन से अपनी नजर नहीं हटा पा रहे हैं, तो हम आपको डिटेल बता रहे हैं. 

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सॉन्ग प्रमोशन के दौरान सारा ने पहना वाइट गाउन
  • कीमत जानकर आप हो जाएंगे हैरान

सारा अली खान काम के साथ-साथ अपनी ड्रेसिंग को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में अतरंगी रे के सॉन्ग लॉन्च में पहुंची सारा की वाइट ड्रेस भी काफी नोटिस की गई. सारा ने इवेंट में हैंड एंब्रॉइडरी किया हुआ वाइट गाउन पहना था. राहुल मिश्रा के डिजाइन किए हुए इस कलेक्शन में सारा वाकई में काफी एलिगेंट लग रही थीं.

Advertisement

6 दिसंबर को लॉन्च हुए म्यूजिक एल्बम की रिलीज के दौरान फैंस सारा की ओर से नजर हटा ही नहीं पा रहे थे. राहुल मिश्रा की डिजाइन के इस कलेक्शन की बात करें, तो पूरी गाउन हैंड एम्ब्रॉइडरी से बनी हुई है. इस ऑर्गेंजा गाउन में विसकॉस लाइनिंग है. इस ड्रेस में सारा ने अपना मेकअप काफी लाइट रखा है. लुक के साथ सारा ने कोई एक्सपेरिमेंट नहीं किया है, यहां तक सारा ने कोई एसेसरीज भी नहीं पहनी हैं.

 हील्स को लेकर परिणीति चोपड़ा ने यूं की प्रियंका की खिंचाई, देखें परिणीति का यह लेटेस्ट पोस्ट

मुश्किलों में BB15 के कंटेस्टेंट्स Umar Riaz, दर्ज हुआ केस, लगे ये गंभीर आरोप

अपने मेकअप के लिए सारा ने ड्यूई बेस चुना है. वहीं गालों पर उनके पिंक शैडो और आखों में हल्का सा काजल लगाया है. लिप कलर की बात करें, तो उन्होंने ग्लॉसी लिप का ऑप्शन रखा है. हल्के वेवी हेयर के साथ सारा अपने लुक को कंपलीट टच दिया है. 

Advertisement
डिजाइनर राहुल मिश्रा ड्रेस वेबसाइट

अगर आप भी सारा के इस ड्रेस व लुक के फैन हो चुके हैं, तो इसे आप भी कैरी कर सकते हैं. डिजाइनर राहुल मिश्रा के ऑफिसियल वेबसाइट पर यह ड्रेस आपको आसानी से मिल जाएगी. रही बात ड्रेस की कीमत कि, तो यह ड्रेस वेबसाइट पर 299,500 रुपये की है. आप इसे डिजाइनर के वेबसाइट से आसानी से खरीद सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement