कॉफी विद करण 7 का दूसरा एपिसोड सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस एपिसोड में बॉलीवुड की यंग डीवा सारा अली खान और जाह्नवी कपूर ने धूम मचाई. इस एपिसोड के दौरान दोनों दोस्तों ने अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया. साथ ही दोनों ने पर्सनल लाइफ और ट्रेवल को लेकर अपने प्यार के बारे में भी बातें कीं.
जाह्नवी-सारा ने किया दो भाइयों को डेट
जाह्नवी कपूर और सारा अली खान बेस्ट फ्रेंड्स हैं. दोनों साथ में दो ट्रिप्स पर जा चुकी हैं. अपने शो में करण जौहर ने खुलासा किया कि दोनों एक्ट्रेसेज 2 भाइयों को भी डेट कर चुकी हैं. करण ने कहा, 'कोविड से पहले की बात है, मुझे नहीं पता कि आज आप लोगों की दोस्ती किस लेवल पर है. लेकिन आप दोनों ने 2 भाइयों को डेट किया है, मतलब अतीत में. हम तीनों के बीच भी जो बॉन्ड बना है वो इसलिए क्योंकि वो दोनों लड़के मेरी ही बिल्डिंग में रहते थे.' करण की बात को सुनकर सारा और जाह्नवी शॉक्ड हो गई थीं.
अब करण के इस खुलासे के बाद सभी जानना चाहते हैं कि आखिर वो 2 भाई कौन हैं. कई फैंस ने पता भी लगा लिया है कि आखिरी वो दो भाई कौन थे. सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर चर्चे भी शुरू हो गए हैं. यूजर्स का कहना है कि यह दोनों पहारिया ब्रदर्स थे. जाह्नवी और सारा, वीर पहारिया और शिखर पहारिया को डेट कर रही थीं.
कौन हैं पहारिया ब्रदर्स?
वीर और शिखर एक बड़े और पॉलिटिकल परिवार से हैं. दोनों के पिता संजय पहारिया हैं, जो बिजनेसमैन हैं. उनके नाना महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे हैं. मां का नाम स्मृति पहारिया है. वीर की उम्र 28 है और दुबई में उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की है. शिखर की उम्र 23 है. दोनों भाइयों ने साल 2018 में इंडिया विन, एक गेमिंग और एंटरटेनमेंट वेबसाइट को साथ में ज्वाइन किया है.
for everyone whose wondering which brother duo janhvi and sara dated, it’s these two brothers called veer (sara) and shikhar (janhvi) pahariya, both maternal grandsons of the former chief minister of maharashtra! THANK ME LATER #KoffeewithKaranSeason7 pic.twitter.com/X1dO9uxgyn
— siddhi. 👼🏻 (@aphrcdeityy) July 14, 2022
Saif Ali Khan's daughter Sara Ali Khan with her boyfriend Veer Pahariya. Aren't they luk'n cute 2gether? pic.twitter.com/wjDjsvSTfX
— Music India (@MusicIndiaTV) May 6, 2016
Is Saif Ali Khan’s beautiful daughter Sara Ali Khan dating Veer Pahariya, grandson of… https://t.co/9hF3zx5LaV pic.twitter.com/IX7cGpwWga
— Saif Ali Khan Online (@SaifOnline) May 6, 2016
Janhvi Kapoor: Jahnavi Kapoor was seen very close by X boyfriend in Lonavla! – actress janhvi kapoor cozy photo with rumored ex boyfriend shikhar pahariya is viral on internet https://t.co/i6sPccV35R pic.twitter.com/iAtWQ6MGVS
— TEJAS D KULKARNI (@kultejas18) January 28, 2020
These two dated first the pahariya brothers,then Jahnvi went to Ishan Katter and Sara went to Karthik Aryan,both had breakups at the same time only,Jahnvi went on to date Karthik post her break up
— FriesBeforeGuys (blue tick) (@alltimefoodie24) July 14, 2022
That Salwar Kameez dig was at Karthik Aryan only,there was one famous (1/2)
Hahaha I was also very curious about this then got to know that its Veer Pahariya and Shikhar Pahariya , kjos building mates😁
— Krishna (@Krishna83720466) July 14, 2022
Veer and shikhar pahariya ig
— ä (@Awwbhishek_) July 14, 2022
सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर और सारा अली खान की पहारिया ब्रदर्स के साथ ढेरों फोटोज एक बार फिर वायरल हो गई हैं. वीर को सारा ने डेट किया था, तो वहीं जाह्नवी शिखर के साथ रिश्ते में थीं. दोनों के रिलेशनशिप को लेकर एक समय पर काफी अफवाहें उड़ी थीं और फोटोज वायरल हुई थीं. हालांकि दोनों ही एक्ट्रेसेज ने कभी इस बारे में कुछ नहीं कहा है.
इन फिल्मों में नजर आएंगी एक्ट्रेसेज
करियर की बात करें तो जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म 'गुड लक जेरी' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. वहीं सारा अली खान विक्रांत मैसी के साथ फिल्म 'गैसलाइट' और विक्की कौशल के साथ डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म में नजर आएंगी.