सारा अली खान बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर यंग एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनकी फिल्मों के साथ-साथ निजी जिंदगी की चर्चा भी खूब होती है. सारा अली खान को उनके Knock Knock जोक्स के लिए भी जाना जाता है. फिल्म कुली नंबर 1 के दौरान सारा ने इन जोक्स को सुनाने की शुरुआत की थी और अब एक बार फिर वह मजेदार अंदाज में काफी खराब जोक्स लेकर वापस आ गई हैं.
सारा ने भाई को Knock Knock जोक्स सुनाकर किया परेशान
सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम अली खान के जन्मदिन के मौके पर उन्हें Knock Knock जोक्स सुनाए, जिन्हें सुनने के बाद इब्राहिम ने अपना सिर पकड़ लिया. सारा ने भाई का ये बेहद फनी रिएक्शन वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में निऑन आउटफिट में खड़ी सारा भाई से पूछती हैं कि माउस (चूहे) ने अपने जन्मदिन पर क्या खाया? इब्राहिम इसके जवाब में कहते हैं- केक. सारा कहती हैं- केक और mice (चूहा)-cream. इसके बाद सारा एक बार फिर इब्राहिम से पूछती हैं कि टेडी ने ढेर सारा केक खाने के बाद क्या कहा? इसके जवाब में परेशान हो चुके इब्राहिम पलटकर कहते हैं कि तुम ही बता दो. सारा कहती हैं- I am stuffed.
इब्राहिम की बर्थडे पार्टी में पहुंचे कार्तिक
इतना सुनते ही इब्राहिम अपना माथा पीटकर वहां से चले जाते हैं और सारा हंसने लगती हैं. वैसे बता दें कि इब्राहिम अली खान के बर्थडे पर सारा अली खान और उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं था. सारा ने भाई के लिए क्रिकेट थीम का केक बनवाया था, जिसपर इब्राहिम की फोटो और जर्सी का नंबर देखा जा सकता था. सारा के घर पार्टी के आयोजन भी हुआ, जिसमें पटौदी परिवार सहित बॉलीवुड सेलेब्स और कार्तिक आर्यन भी पहुंचे थे. इब्राहिम को करीना भी एक क्यूट पीएसटी कर जन्मदिन की बधाई दी थी.