scorecardresearch
 

सारा अली खान संग ट्रिप पर भाई इब्राहिम, बर्फीली वादियों में पोज देते आए नजर

सारा जब शूटिंग से फ्री होती हैं तो वे हमेशा खाली समय में कहीं घूमना पसंद करती हैं. कभी अपने दोस्तों के साथ कभी अपनी मां अमृता के साथ तो कभी भाई इब्राहिम अली खान के साथ वे ट्रिप पर एंजॉय करना पसंद करती हैं. हाल ही में सारा अली खान ने भाई इब्राहिम संग नए ट्रिप की फोटोज शेयर की हैं.

Advertisement
X
भाई इब्राहिम अली खान के साथ सारा अली खान
भाई इब्राहिम अली खान के साथ सारा अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सारा अली खान संग इब्राहिम की मस्ती
  • शूटिंग से छुट्टी मिलते ही घूमने निकलीं

एक्ट्रेस सारा अली खान बॉलीवुड इंडस्ट्री की चार्मिंग और क्यूट एक्ट्रेस हैं जो खाली समय में फैंस संग जुड़ना काफी पसंद करती हैं. वे काफी ओपन हार्टेड हैं और उनकी इस आदत से ही लोग उनकी ओर खिंचे चले आते हैं. सारा जब शूटिंग से फ्री होती हैं तो वे हमेशा खाली समय में कहीं घूमना पसंद करती हैं. कभी अपने दोस्तों के साथ कभी अपनी मां अमृता के साथ तो कभी भाई इब्राहिम अली खान के साथ वे ट्रिप पर एंजॉय करना पसंद करती हैं. हाल ही में सारा अली खान ने भाई इब्राहिम संग नए ट्रिप की फोटोज शेयर की हैं.

Advertisement

भाई इब्राहिम संग सारा की मस्ती

हाल ही में सारा अली खान ने लक्ष्मण उटेकर की फिल्म की शूटिंग इंदौर में खत्म की है. इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर विक्की कौशल थे. शूटिंग खत्म होने के बाद सारा फिर से रिलैक्स करने के लिए पहाड़ों पर पहुंच गई हैं. बर्फीले वादियों के बीच खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाते हुए सारा ने अपने भाई इब्राहिम अली खान की फोटो भी शेयर की है. फोटो में इब्राहिम पोज देते नजर आ रहे हैं और कैजुअल विंटर ड्रेस में हैं. इब्राहिम हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे हैं और अपने बहन की कंपनी एंजॉय कर रहे हैं.

इब्राहिम अली खान
इब्राहिम अली खान

सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम के काफी करीबी हैं और उनके साथ समय बिताना पसंद करती हैं. एक्ट्रेस भाई संग कभी पूल में मस्ती करती तो कभी एडवेंचरस ट्रिप एंजॉय करती नजर आती हैं. वहीं मां अमृता सिंह संग वे धार्मिक स्थलों पर जाना पसंद करती हैं. 

Advertisement

कौन है वह पाकिस्तानी शख्स जो Bobby Deol का है बहुत बड़ा फैन? चर्चा में ट्विटर अकाउंट 'Bobbywood'

विक्की संग नजर आएगी सारा की जोड़ी

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान धीरे-धीरे अपनी एक्टिंग की मदद से भी दर्शकों के दिल में उतर रही हैं. खासकर उनकी पिछली फिल्म अतरंगी रे में उनकी खूब सराहना की गई. एक्ट्रेस इस फिल्म में धनुष के अपोजिट नजर आई थीं. अब सारा एक्टर विक्की कौशल के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. देखने वाली बात ये होगी कि सारा संग विक्की की जोड़ी क्या गुल खिलाती है.

 

Advertisement
Advertisement