scorecardresearch
 

'लव आज कल' हुई थी फ्लॉप, Sara Ali Khan बोलीं- अगर ऑडियंस को पसंद नहीं आई तो...

इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म की ओपनिंग तो अच्छी हुई थी, लेकिन बाद में इस फिल्म को लेकर कुछ अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. फैन्स का कहना था कि सारा अली खान ने फिल्म में ओवरएक्टिंग की है और उनकी परफॉर्मेंस इसमें कुछ खास नजर नहीं आई.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फ्लॉप हुई थी 'लव आज कल' फिल्म
  • सारा अली खान ने किया रिएक्ट

बॉलीवुड इंडस्ट्री की यंग स्टार सारा अली खान ने दर्शकों के दिल में एक्टिंग और परफॉर्मेंस से जगह बनाई है. अक्सर यह पैपराजी के कैमरे में 'नमस्ते' करते हुए का पोज देती नजर आती हैं. बॉक्स ऑफिस पर 'केदारनाथ' और इसके बाद फिल्म 'सिंबा' से धमाका मचाने वाली सारा अली खान की फिल्म 'लव आज कल' फ्लॉप हुई थी. इस फिल्म में सारा, कार्तिक आर्यन संग लीड रोल में नजर आई थीं. 

Advertisement

फ्लॉप हुई थी 'लव आज कल'
इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म की ओपनिंग तो अच्छी हुई थी, लेकिन बाद में इस फिल्म को लेकर कुछ अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. फैन्स का कहना था कि सारा अली खान ने फिल्म में ओवरएक्टिंग की है और उनकी परफॉर्मेंस इसमें कुछ खास नजर नहीं आई. सारा अली खान फिल्म के रिव्यूज से खुश नहीं थीं. उनका कहना था कि अगर ऑडियंस को अच्छी नहीं लगी है तो फिर इसमें कुछ तो कमी रही होगी. 

संग सारा अली खान ने एक बार फिर इस फिल्म के फ्लॉप होने पर बात की. एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे नहीं पता कि आखिर क्या गलत हुआ. अगर ऑडिय़ंस को पसंद नहीं आई तो फिर इसमें सच में कोई कमी रही होगी. लेकिन मुझे इम्तियाज अली संग काम करके बहुत खुशी मिली. हम दोनों ने ही बहुत ईमानदारी से काम किया. हम्म, शायद लोग मेरे किरदार से रिलेट नहीं कर पाए."

Advertisement

दोस्तों संग सारा अली खान कर रही हैं मालदीव में वेकेशन एन्जॉय, शेयर किया वीडियो

सारा अली खान ने आगे कहा कि मैं वह काम नहीं करना चाहती, जिसमें मैं खुद की 100 पर्सेंट श्योर नहीं हूं. मुझे काम करके मजा आया है. अब वक्त है थोड़ा नया सीखने का. शायद लोगों को मेरी पिच थोड़ी लाउड लगती है. आगे बढ़ने से पहले मैं यह सोचती हूं अब कि जब तक मैं अपने काम को लेकर 100 पर्सेंट श्योर नहीं, मैं उसे नहीं करूंगी. सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार धनुष संग नजर आने वाली हैं.  

 

Advertisement
Advertisement