scorecardresearch
 

सैफ-अमृता के तलाक पर बोलीं Sara Ali Khan, 'अलग घर में रहकर दोनों ज्यादा खुश थे'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान स्ट्रॉन्गेस्ट फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. यह सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं. सारा 9 साल की थीं जब सैफ और अमृता ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. हाल ही में सारा अली खान ने सैफ और अमृता के तलाक पर खुलकर बात की.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सारा ने पिता सैफ और मां अमृता के तलाक पर तोड़ी चुप्पी
  • एक्ट्रेस बोलीं- अलग रहकर ज्यादा खुश रहे

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान स्ट्रॉन्गेस्ट फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. यह सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं. सारा 9 साल की थीं जब सैफ और अमृता ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. हाल ही में सारा अली खान ने सैफ और अमृता के तलाक पर खुलकर बात की. साल 1991 में सैफ और अमृता ने शादी रचाई थी. इसके बाद दोनों के एक बेटी सारा अली खान और एक बेटा इब्राहिम अली खान हुए. साल 2004 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. इसके बाद साल 2014 में सैफ ने करीना संग शादी रचाई. इनसे इनके दो बेटे हैं, तैमूर और जहांगीर. 

Advertisement

सारा ने कही यह बात
सारा अली खान ने हाल ही में बाजार मैगजीन संग इंटरव्यू में पिता सैफ और मां अमृता के तलाक पर खुलकर बात की. सारा ने कहा कि मैंने अपनी मां को 10 साल में हंसते नहीं देखा था, अचानक से वह खुश दिखने लगी थीं. सारा कहती हैं कि मेरे अंदर एक बात है, वह यह कि मैं अपनी उम्र के लोगों से ज्यादा मैच्योर हूं. 9 साल की उम्र में मैं यह देख पा रही थी कि मेरे पेरेंट्स साथ में खुश नहीं हैं, लेकिन साथ रह जरूर रहे हैं. अचानक से जब दोनों ने अलग-अलग घर में रहना शुरू किया तो खुश देखा. 

सारा आगे कहती हैं कि मैंने मॉम को 10 साल में हंसते हुए नहीं देखा था. वह अचानक से खुश, एक्साइटेड और सुंदर दिखने लगी थीं. मुझे क्यों खराब लगेगा जब मैं यह देख पा रही हूं कि मेरे माता-पिता अलग-अलग घर में रहकर खुश हैं. मेरे पेरेंट्स के लिए अलग होना कुछ भी मुश्किल नहीं रहा. वह दोनों ही खुश थे और अपने हैप्पी पॉजिटिव स्पेस में थे. मैं मां को देख रही थी कि वह हंस रही हैं और जोक मार रही हैं. मैंने उन्हें कभी इस तरह नहीं देखा था. मेरे लिए उन्हें खुश देखना काफी अच्छा अनुभव रहा. 

Advertisement

दोस्तों संग सारा अली खान कर रही हैं मालदीव में वेकेशन एन्जॉय, शेयर किया वीडियो

सारा अली खान की बात करें तो वह जल्दी ही फिल्म 'अतरंगी रे' में दिखाई देंगी. इस फिल्म में वे अक्षय कुमार और धनुष के साथ अहम रोल प्ले करेंगी. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं. इसके अलावा सारा अली खान के पास और भी कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वह अभी विचार कर रही हैं. जल्द ही इन्हें लेकर वह घोषणा करती नजर आएंगी. 

 

Advertisement
Advertisement